17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार बरसा बदरा आज सुहाना रहेगा मौसम

पटना : तेज धूप और ऊमस से परेशान लोगों को बुधवार की रात बारिश ने कुछ राहत दी. बुधवार की रात 9.15 के लगभग 20 मिनट की तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. हवाओं में नमी आ गयी और […]

पटना : तेज धूप और ऊमस से परेशान लोगों को बुधवार की रात बारिश ने कुछ राहत दी. बुधवार की रात 9.15 के लगभग 20 मिनट की तेज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. हवाओं में नमी आ गयी और लोगों को बीते एक सप्ताह की ऊमस भरी गरमी से आराम मिला. बुधवार को तापमान 35.8 डिग्री से 27.7 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
माॅनसून की बारिश लेकिन सूखा आसमान
मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी सहित पूरे राज्य में माॅनसून का समय शुरू हो चुका है, लेकिन बादल ने अब तक दगा ही दिया है. फिलहाल जून का महीना बीतनेवाला है, लेकिन अभी तक शहर में तेज बारिश नहीं हुई है.
वहीं, बुधवार की रात की बारिश भी माॅनसून की बारिश जैसी नहीं थी. लगभग 20 मिनट की बारिश के बाद आसमान साफ हो गया. मौसम केंद्र भी आनेवाले दो-तीन दिनों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त नहीं कर रहा है. कुल मिला कर माॅनसून का समय शुरू होने के बावजूद आसमान अब तक सूखा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें