17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय दत्त की फिल्म दाग द फायर देखी, आइडिया लिया और हो गया फरार

मोबाइल में देखी संजय दत्त की फिल्म दाग द फायर पटना :पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मरीज अस्पताल से लापता हो गया. मरीज का नाम रामेश्वर राय बताया जा रहा है. हालांकि, मरीज के बेटे कृष्णा राय ने पीरबहोर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करा दिया है. […]

मोबाइल में देखी संजय दत्त की फिल्म दाग द फायर
पटना :पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मरीज अस्पताल से लापता हो गया. मरीज का नाम रामेश्वर राय बताया जा रहा है. हालांकि, मरीज के बेटे कृष्णा राय ने पीरबहोर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करा दिया है.
52 साल के रामेश्वर राय मुजफ्फरपुर के दरियापुर गांव के रहनेवाले हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में 25 जून को लाया गया था. उसी दिन से इमरजेंसी वार्ड में भरती हैं. घटना के बाद अस्पताल में खोजबीन जारी है. बुधवार को दिन भर परिजनों ने छानबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया.
संबंधियों के यहां खोजबीन के बाद बेटे ने पीरबहोर थाने में दर्ज कराया सनहा
इलाज के दौरान नहीं लग रहा था मन
परिजनों से बातचीत के दौरान पता चला कि वे पिछले चार दिनों से अस्पताल में भरती थे. वे बार-बार घर जाने की जिद कर रहे थे. इलाज के दौरान उनका मन नहीं लग रहा था. मंगलवार की रात फिर से घर जाने की जिद्द करने लगे. लेकिन, उनका मन लगे, इसके लिए बेटे ने मोबाइल में संजय दत्त की पुरानी फिल्म दाग द फायर लगा कर देखने को दे दिया.
रामेश्वर ने देर रात तक मूवी देखी. लेकिन, सुबह में जब बेटे ने अपने पिता को देखा, तो वे बेड से लापता थे. परिजनों ने खोजबीन की, पर वे नहीं मिले. परिजनों ने उम्मीद जतायी हैं कि शायद दाग द फायर मूवी में भी संजय दत्त का अस्पताल में इलाज चल रहा था और किसी कारणवश वह अस्पताल से भाग गया. हालांकि, बेटे कृष्ण कुमार राय का कहना है कि वह पहले भी अपने गांव से कई बार भाग चुके हैं. उनकी मानसिक हालत भी कुछ ठीक नहीं चल रही थी. यही वजह है कि वह अस्पताल छोड़ कर भाग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें