मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने मंगलवार को नाले से मिले कंकाल के अवशेष को सीबीआइ के हवाले कर दिया. कंकाल का अवशेष मिलने के बाद सीबीआइ के एसपी ने कहा कि नगर पुलिस से मिले कंकाल के हर अवशेष का डीएनए जांच कराया जायेगा. हालांकि सीबीआइ के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे.
बताया जाता है कि अवशेष लेने से पूर्व सीबीआइ के अधिकारी ने हड्डी को चेक किया कि यह कंकाल जानवर का है या मानव का. कंकाल को पूरी तरह से चेक करने के बाद यह भी जांच की गयी कि हड्डी एक ही कंकाल का है या नहीं. हर तरह से आश्वास्त होने के बाद डॉॅक्टरों की टीम ने इसका सत्यापन भी किया.
पुलिस पर लगाया आरोप
नवरूणा की मां मैत्री चक्रवर्ती ने नगर पुलिस ने नाले से मिले कंकाल को बदलने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि 26 नवंबर को कंकाल मिलने के बाद हमलोगों ने जो लैपटॉप में फोटो देखा था, उससे हड्डी भिन्न है. पुलिस ने जिस हड्डी की जांच करायी थी, वह बदल दी गयी है. मैत्री का कहना था कि नाले से बड़ा हड्डी मिला था, लेकिन छोटा हड्डी सीबीआइ को दिया गया है.
पप्पू से की पूछताछ
जवाहर लाल रोड के पप्पू से सीबीआइ अधिकारियों ने नवरूणा के घर पर पूछताछ की. उसका कहना था कि वह दूध बेचने का काम करता है. नवरूणा अपहरण में जेल भेजे गये श्याम पटेल ने उसे धमकी दी है. धमकी मिलने की बात सुन कर सीबीआइ की टीम उससे पूछताछ की.