10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित में कमजोर हैं बिहार बोर्ड के छात्र, सात लाख फेल

पिछले चार वर्षों में गणित में पास होनेवाले छात्रों की घट रही है संख्या रिंकू झा पटना : जाेड़-घटाव सही से नहीं कर पाते हैं, फार्मूले पता नहीं, तो कैसे गणित में होंगे पास. मैट्रिक 2017 का रिजल्ट कुछ ऐसा ही बता रहा है. मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट के ओवर ऑल की बात करें, तो गणित […]

पिछले चार वर्षों में गणित में पास होनेवाले छात्रों की घट रही है संख्या
रिंकू झा
पटना : जाेड़-घटाव सही से नहीं कर पाते हैं, फार्मूले पता नहीं, तो कैसे गणित में होंगे पास. मैट्रिक 2017 का रिजल्ट कुछ ऐसा ही बता रहा है. मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट के ओवर ऑल की बात करें, तो गणित विषय में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी फेल हुए हैं. अाधे के लगभग परीक्षार्थी गणित विषय में फेल हो गये हैं.
गणित के अलावा सोशल स्टडी में पांच लाख पांच सौ परीक्षार्थी फेल हो गये हैं. समिति सूत्रों की मानें, तो सबसे ज्यादा गणित का रिजल्ट खराब हुआ है. हर साल रिजल्ट में गिरावट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो विषयवार रिजल्ट में गिरावट पिछले चार साल हो रही है. अगर गणित विषय की बात करें, तो 2014 में गणित में 20 फीसदी छात्र फेल हुए थे. यह रेशियो हर साल बढ़ता जा रहा है.
2015 में 25 फीसदी, 2016 में 37 फीसदी और इस बार 50 फीसदी के लगभग परीक्षार्थी केवल गणित में फेल हो गये हैं.अंगरेजी में भी ऐसा ही हाल : कुछ ऐसा ही हाल इंगलिश का भी है. ग्रेस मार्क्स नहीं मिलता, तो इसमें पास होनेवालों का प्रतिशत और कम होता. प्रदेश भर की बात करें, तो अधिकांश स्कूलों में गणित के शिक्षक नहीं है. छात्र कोचिंग संस्थान पर निर्भर रहते हैं. लेकिन कोचिंग संस्थान में भी उन्हें बेसिक जानकारियां नहीं दी जाती हैं. इसका असर रिजल्ट पर दिखने लगा है.
दो लाख परीक्षार्थी इंगलिश में ग्रेस मार्क्स से हुए पास चूंकि इस बार मैट्रिक में पांच अंकाें का ग्रेस मार्क्स दिया गया था. इसका फायदा सबसे ज्यादा इंगलिश विषय में छात्रों को हुआ है. इंगलिश में 17 लाख में नौ लाख परीक्षार्थी फेल थे, लेकिन ग्रेस मार्क्स मिलने के कारण दो लाख और परीक्षार्थी पास हुए. इंगलिश में साढ़े छह लाख परीक्षार्थी फेल कर गये हैं. अगर ग्रेस मार्क्स नहीं मिलता, तो इंगलिश में गणित से भी अधिक परीक्षार्थी फेल होते. दूसरे चार विषयों में भी छात्र काफी संख्या में फेल हुए हैं.
विषयवार फेल हुए छात्र
विषय फेल हुए छात्र
मैथेमेटिक्स 7,00,000
साइंस 5,00,000
सोशल स्टडी 5,00,500
इंगलिश 6,50,000
हिंदी 5,00,454
रिजल्ट पहले से बेहतर
ओवर ऑल रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले थोड़ा बेहतर रहा है. छात्रों को रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स का फायदा मिला है. इसमें विषयवार के अलावा ओवर ऑल भी शामिल है.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें