Advertisement
बाल विवाह की सूचना पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने बताया बालिग
30 हजार लोग करेंगे नमाज अदा ईद आज. सुरक्षा घेरे में रहेगा गांधी मैदान, आयुक्त का निरीक्षण पटना : ईद की नमाज को लेकर शहर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गांधी मैदान सहित पटना शहर व आस-पास के इलाकों में सार्वजनिक जगहों पर व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी. गांधी […]
30 हजार लोग करेंगे नमाज अदा
ईद आज. सुरक्षा घेरे में रहेगा गांधी मैदान, आयुक्त का निरीक्षण
पटना : ईद की नमाज को लेकर शहर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गांधी मैदान सहित पटना शहर व आस-पास के इलाकों में सार्वजनिक जगहों पर व मसजिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी. गांधी मैदान में सुबह आठ बजे से अदा होने वाली नमाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित 30 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा अशोक राजपथ, न्यू मार्केट, दरियापुर, राजाबाजार, पटना सिटी, फुलवारी, मनेर आदि जगहों पर बड़ी संख्या में नमाजी इकट्ठा होंगे. सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने तमाम जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रखी है.
रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने गांधी मैदान में होने वाले ईद की नमाज के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि गांधी मैदान के जिस क्षेत्र में लोग नमाज अदा करेंगे उसकी समुचित सफाई सुनिश्चित की जाये. साथ ही पथ निर्माण विभाग से समन्वय कर रोलर की व्यवस्था करते हुए चि्ह्तित स्थल को समतल करने का निर्देश दिया गया है.
निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि तेज हवा की वजह से गांधी मैदान में काफी धूल उड़ रहे थे. आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम को निदेश दिया कि गांधी मैदान में दो बड़े-बड़े पानी टैंकर लगाकर लगातार पानी का छिड़काव सुनिश्चित करें ताकि, नमाज के वक्त धूल न उड़े.
गांधी मैदान में नमाज के अवसर पर आवारा पशुओं की निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि आवारा पशु का परिसर में नहीं आयें. निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था आशुतोष वर्मा, नगर दंडाधिकारी कारी प्रसाद महतो, कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल विशाल आनंद, नमाजी ईदैन कमेटी के अध्यक्ष महमूद हसन तथा जेनरल सेक्रेटरी मो जफर नेयाजी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
पटना. ईद के मौके पर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए राज्य सरकार ने इस बार बड़े स्तर पर तैयारी की है. केंद्र सरकार से चार कंपनी आरएएफ या रैफ की मांग की गयी थी, जिसमें दो कंपनी रैफ और दो कंपनी एसएसबी मुहैया करायी गयी है. राज्य के बेहद संवेदनशील चार जिलों
में इन चारों कंपनी केंद्रीय फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. पटना और दरभंगा जिले में एक-एक कंपनी रैफ, जबकि नालंदा और सीवान जिले को एक-एक कंपनी एसएसबी मुहैया करा दी गयी है.केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा राज्य सरकार ने अपने स्तर पर भी करीब 10 हजार पुलिस बलों की तैनाती की है. इसमें बीएमपी के प्रशिक्षु सिपाही के अलावा जिला और अन्य रिजर्व फोर्स शामिल हैं.
पटना और आसपास में नमाज अदा का समय
गांधी मैदान: सुबह 8 बजे
जंकशन मसजिद: सुबह 8 बजे
जामा मसजिद शाहगद्दी, राजभवन: सुबह 8 बजे
सब्जीबाग दरियापुर : सुबह 8.15 बजे
पटना सिटी : खानकाह मुनएमिया मीतन घाट: सुबह 7.45 बजे
खानकाह फैयाजिया सिमली : सुबह 8.30 बजे
खनकाह पीरदमरिया : सुबह 8.30 बजे
तकिया शरीफ मीतन घाट: सुबह 9.00 बजे
शाही ईदगाह गुलजारबाग: सुबह 8.00 बजे
पटना सिटी (शिया समुदाय)
हजन साहिब मसजिद पश्चिम दरवाजा: सुबह10 बजे
कबूतरी मसजिद काठ पुल: सुबह 8.00 बजे
बौली इमामबाड़ा मसजिद : सुबह 9.00 बजे
गुलजारबाग वफ्फ स्टेट : सुबह 10.00 बजे
नौजर कटरा मसजिद: सुबह 9.00 बजे
पत्थर की मसजिद: सुबह 9.30 बजे
चोआ लाल की गली मसजिद: सुबह 9.30 बजे
मुरादपुर मसजिद: सुबह 9.00 बजे
हाजीपुर महुआ नवादा कला: सुबह 10.30 बजे
फुलवारीशरीफ
खानकाह मुजिबिया: सुबह 9 बजे
खानकाह फरिदया: सुबह9.15 बजे
संगी मसजिद : सुबह 7.45 बजे
जामा मसजिद नया टोला: सुबह 8:00बजे
चैराहा की मसजिद: सुबह 7.30 बजे
पूरी मसजिद इशापुर
पहली जमायत: सुबह 7.30 बजे
दूसरी जमायत: सुबह 8.30 बजे
हारून नगर सेक्टर वन: सुबह 8.30बजे
हारून नगर सेक्टर टू: सुबह 8 बजे
कुरबान मसजिद: सुबह 7.30 बजे
उसमान नगर काॅलोनी नोहसा: सुबह 7.45 बजे
जामा मसजिद नोहसा: सुबह 8 बजे
न्यू मिल्लत काॅलोनी: सुबह 8.15 बजे
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ईद की पूर्व संध्या पर देश पर राज्यवासियों विशेष कर मुसलिम भाई-बहनों को ईद की शुभकामनाएं और बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि एक माह के कठिन त्याग,तपस्या ,इबादत के बाद खुदा ए ताला ने ईद का दिन हम सब को इनाम के रूप मे अता किया है. खुदा रमजान के महीने मे आपके रोजा , इबादत , इंसानी खिदमत के लिए किये गये दान, पुण्य के कार्यों को कबूल करे और आपकी इबादत को मकबूल करे.
अशोक चौधरी ने दी मुबारकबाद
पटना. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने ईद के पवित्र अवसर पर अल्पसंख्यकों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रेम, सद्भाव का है. इसे मिलजुल कर मनाया जाये. उन्होंने कहा कि बरकत का महीना होने के कारण इसका विशेष खासियत है. पार्टी प्रवक्ता एचके वर्मा, हरखू झा, राजेश राठौड़, रंजीत झा, धीरु यादव, सुमन कुमार मल्लिक, उदय शर्मा, अंबुज किशोर झा सहित अन्य नेताओं ने अल्पसंख्यकों को ईद की मुबारकबाद दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement