Advertisement
थाने में प्रेमी युगल की करायी गयी शादी
दानापुर : रविवार को बिना बैंड-बाजे के ही प्रेमी युगल ने दानापुर थाना परिसर में एक-दूसरे को वरमाला पहना कर जीवन साथी बनने का वचन लिया. लड़का-लड़की के परिजनों की सहमति के बाद दोनों की शादी करायी गयी. इस मौके पर लड़का-लड़की के परिजनों के अलावा थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. शादी के बाद […]
दानापुर : रविवार को बिना बैंड-बाजे के ही प्रेमी युगल ने दानापुर थाना परिसर में एक-दूसरे को वरमाला पहना कर जीवन साथी बनने का वचन लिया. लड़का-लड़की के परिजनों की सहमति के बाद दोनों की शादी करायी गयी. इस मौके पर लड़का-लड़की के परिजनों के अलावा थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. शादी के बाद दोनों को पुलिस सुरक्षा में घर भेजा गया.
मालूम हो कि शाहपुर थाने के चांदमारी निवासी नंद किशोर सिंह के पुत्र रंजन कुमार का नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी मोड़ निवासी भरत राय की 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया से एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान रंजन सेना में भरती हो गया. रंजन ने बताया कि 21 बिहार बटालियन रेजिमेंट में वह तैनात है और छुट्टी में घर आया था. वहीं, गुड़िया के दादा सागर राय ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से पिछले एक वर्ष से प्रेम करते थे. दोनों एक-दूसरे से मोबाइल फोन पर घंटो बातचीत करते थे. शनिवार की रात रंजन गुड़िया से मिलने आया था, जिसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली.
बाद में रंजन गुड़िया को अपने घर ले जाने से कतराने लगा. दोनों को लेकर वे थाने आये. देर रात थाने में दोनों पक्षों में समझौते के बाद रंजन के मामा कृष्ण राय थाने पहुंचे और सारी बातों को समझ कर दोनों की शादी को लेकर तैयार हो हुए. रंजन ने अपने भाई से फोन पर बातचीत की. इसके बाद दोनों ने थाना परिसर में थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों समेत अपने परिजनों की उपस्थिति में एक-दूसरे को वरमाला पहनाया . थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजन व गुड़िया के परिजनों की सहमति के बाद दोनों को शादी करायी गयी है. दोनों बालिग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement