Advertisement
नगर निगम चुनाव :दोनों तरफ से काटी मलाई अब लौटाने की आयी बारी
हाॅर्स ट्रेडिंग का खुल रहा राज अनिकेत त्रिवेदी पटना : मेयर चुनाव के हफ्ते भर बाद इसमें जम कर हुई हाॅर्स ट्रेडिंग का खेल अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. चर्चा तो पहले से थी कि नोट के बदले वोट का खेल खूब चला है. लेकिन, इस हाॅर्स ट्रेडिंग में करीब डेढ़ दर्जन पार्षद ऐसे भी […]
हाॅर्स ट्रेडिंग का खुल रहा राज
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : मेयर चुनाव के हफ्ते भर बाद इसमें जम कर हुई हाॅर्स ट्रेडिंग का खेल अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. चर्चा तो पहले से थी कि नोट के बदले वोट का खेल खूब चला है. लेकिन, इस हाॅर्स ट्रेडिंग में करीब डेढ़ दर्जन पार्षद ऐसे भी रहे, जिन्होंने दोहरी मलाई काटी.
ऐसे पार्षदों ने मतदान की पूर्व संध्या तक एक पक्ष से मोटी रकम ले ली, लेकिन सुबह नोट की तलब ने और बेईमान बना दिया. अब उस के साइड इफेक्ट निकल कर आ रहे हैं. ऐसे पार्षदों की अब फजीहत होनी शुरू हो गयी है. दरअसल ऐसा है कि मेयर चुनाव तक जहां दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के विरोधी थे, अब वो फिर से दोस्त हो गये हैं. दोस्ती के बाद किस ने किस ओर से पैसा लिये इसकी लिस्ट मिलायी जा रही है. लिस्ट मिलान के बाद दोनों तरफ से मलाई काटने वाले सामने आ गये हैं.
चले गये हिल स्टेशन, फोन आ रहा है स्विच आॅफ : मेयर चुनाव के दौरान वोट देने के लिए मोटी रकम की लेनदेन हुई थी. जानकारों की मानें तो एक पार्षद को दस लाख रुपये तक दिये जा रहे थे.
अधिक पैसा होने के बाद 70 फीसदी से ज्यादा पार्षदों ने नोट का साथ देना ही उचित समझा और पहले से समर्थक होने के बाद भी अपने ही उम्मीदवार से पैसा ले लिया. वहीं वैसे भी पार्षद निकले जो दोनों तरफ से पैसे ले लिये. वहीं मेयर चुनाव के बाद ऐसे पार्षद पटना छोड़ चुके हैं. कई पार्षद हिल स्टेशन, कोलकाता, देवघर व नेपाल भी जा चुके हैं और फोन स्विच ऑफ कर लिया है. वहीं कई ऐसे भी हैं जिनसे बात हो रही है. उन लोगों से जब पैसा लौटाने को कहा जा रहा है, तो वोट उन्हीं को देने का दावा किया जा रहा है.
निकाल लिया चुनाव का खर्च
मेयर चुनाव में मिले पैसा से पार्षद गदगद हैं. मोहल्ले में लोगों के बीच चर्चा है कि पार्षद ने चुनाव में जितना खर्च किया था, उससे अधिक पैसा पार्षदों को मिल गया है. हालांकि, मेयर चुनाव में पहले से ही पैसा चलता रहा है, लेकिन इस बार बात हद से पार चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement