इसके अलावा भाजपा गुट के वैसे शहरी नेता, जो पहले से मेयर चुनाव में रुचि लेते रहे हैं, उन लोगों ने भी कुछ नाम दे रखे हैं. इसके साथ ही भाजपा गुट का समर्थन करनेवाले और निगम की राजनीति में गहरा अनुभव रखनेवालों ने भी कुछ नाम अपनी ओर से दे रखे हैं, इस कारण भी मेयर सीता साहू को नाम चयनित करने में परेशानी हो रही है.
Advertisement
विरोध का दिख रहा असर, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का नाम तय नहीं कर पा रहीं मेयर
पटना. मेयर चुनाव के पांच दिन बीतने के बाद भी अभी तक सशक्त स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) के सदस्यों का चयन नहीं हुआ है. विरोध के डर व आंतरिक गुटबाजी के कारण मेयर अभी तक किसी के नाम पर निर्णय लेने से डर रही हैं. मेयर की ओर से उनके पुत्र शिशिर साहू लगातार दो […]
पटना. मेयर चुनाव के पांच दिन बीतने के बाद भी अभी तक सशक्त स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) के सदस्यों का चयन नहीं हुआ है. विरोध के डर व आंतरिक गुटबाजी के कारण मेयर अभी तक किसी के नाम पर निर्णय लेने से डर रही हैं. मेयर की ओर से उनके पुत्र शिशिर साहू लगातार दो दिनों से अपने गुट के पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने अपनी तरफ से कई लोगों का नाम भी तय कर रखा है, लेकिन गुट के कई और पार्षदों के दबाव के कारण नाम सार्वजनिक नहीं किये जा रहे हैं.
इसके अलावा भाजपा गुट के वैसे शहरी नेता, जो पहले से मेयर चुनाव में रुचि लेते रहे हैं, उन लोगों ने भी कुछ नाम दे रखे हैं. इसके साथ ही भाजपा गुट का समर्थन करनेवाले और निगम की राजनीति में गहरा अनुभव रखनेवालों ने भी कुछ नाम अपनी ओर से दे रखे हैं, इस कारण भी मेयर सीता साहू को नाम चयनित करने में परेशानी हो रही है.
सात दिनों के भीतर करना होता है नाम तय : मेयर को किसी भी हाल में सात दिनों के भीतर सशक्त स्थायी समिति का गठन करना होता है. बीते सोमवार को मेयर का चुनाव हुआ था. इस हिसाब से सोमवार तक मेयर को अपनी सशक्त स्थायी समिति का नाम फाइनल कर देना है.
मेयर पुत्र संभाल रहे हैं सारा काम : मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर साहू ही मेयर का सारा काम कर रहे हैं. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का नाम तय करने में शिशिर साहू ही पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं. हालांकि नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने पहले से कह रखा है कि बैठक या अन्य किसी मौके पर पार्षद प्रतिनिधि को कोई महत्व नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement