वेकेंसी नहीं आयी तो जला दिया बिहारशरीफ स्टेशन

बिहारशरीफ : तीन साल से रेलवे में भरती नहीं निकलने का आरोप लगाते हुए छात्र युवा आंदोलन में शामिल युवकों ने शुक्रवार को शहर में जम कर उपद्रव किया. आंदोलनकारियों ने बिहारशरीफ स्टेशन में आग लगा दी. स्टेशन का ऐसा एक भी कार्यालय नहीं बचा, जो जल कर बरबाद न हुआ हो. इस दौरान भगदड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 6:29 AM
बिहारशरीफ : तीन साल से रेलवे में भरती नहीं निकलने का आरोप लगाते हुए छात्र युवा आंदोलन में शामिल युवकों ने शुक्रवार को शहर में जम कर उपद्रव किया. आंदोलनकारियों ने बिहारशरीफ स्टेशन में आग लगा दी. स्टेशन का ऐसा एक भी कार्यालय नहीं बचा, जो जल कर बरबाद न हुआ हो. इस दौरान भगदड़ में एक महिला यात्री की मौत हो गयी.
टिकट काउंटर से करीब दो लाख रुपये लूट लिये गये. दो करोड़ के िटकट फूंक दिये. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस और छात्रों के बीच कई चक्र गोलियां भी चलीं. घटना में पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. संयोग रहा कि दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को आउटर पर ही रोक दिया गया, नहीं तो भयानक हादसा हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version