Advertisement
मीरा निर्विरोध अध्यक्ष व फरीद हुसैन बने उपाध्यक्ष
मनेर : बुधवार को अनुमंडल कार्यालय दानापुर में आयोजित नगर पंचायत मनेर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. मीरा देवी को निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष फरीद हुसैन खान को वोटिंग के माध्यम से जीत हासिल हुई. सुबह 11 बजे शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार झा […]
मनेर : बुधवार को अनुमंडल कार्यालय दानापुर में आयोजित नगर पंचायत मनेर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. मीरा देवी को निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष फरीद हुसैन खान को वोटिंग के माध्यम से जीत हासिल हुई. सुबह 11 बजे शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार झा ने सबसे पहले मौजूद 17 वार्ड पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद शुरू हुए निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए अमोल बजाज ने मीरा देवी के नाम का प्रस्ताव रखा.
वहीं फरीद हुसैन खान ने नाम का समर्थन किया. कोई दूसरा नामाकंन नहीं होने के कारण मीरा देवी निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गयी. इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन हुआ, जिसमें फरीद हुसैन खान के नाम का प्रस्ताव रवींद्र सौण्डिक ने किया. जबकि दूसरे प्रत्याशी मनोज कुमार के नाम का प्रस्ताव सुनीता वर्मा ने की तो समर्थन अमृता देवी की. इसके बाद हुए मतदान में फरीद हुसैन खान को 10 वोट और मनोज कुमार को सात वोट मिले. निर्वाची पदाधिकारी ने फरीद हुसैन खान को निर्वाचित घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement