Advertisement
मॉनसून आने में देरी, खेतों से गायब हो रही नमी
धान, गेहूं, चना और मूंग की खेती में बढ़ी परेशानी पटना : मॉनसून प्रवेश करने के बाद भी पूरे बिहार में बारिश नहीं हो रही है. खेतों में नमी कम है और किसान परेशान हो गये हैं. जून में अधिकांश किसान धान, गेहूं, चना व मूंग की खेती अधिक करते हैं. लेकिन, बारिश नहीं होने […]
धान, गेहूं, चना और मूंग की खेती में बढ़ी परेशानी
पटना : मॉनसून प्रवेश करने के बाद भी पूरे बिहार में बारिश नहीं हो रही है. खेतों में नमी कम है और किसान परेशान हो गये हैं. जून में अधिकांश किसान धान, गेहूं, चना व मूंग की खेती अधिक करते हैं. लेकिन, बारिश नहीं होने से खेतों में बीज डालने में दिक्कत आ रही है. किसान ट्यूबवेल से पटवन कर रहे हैं, पर इससे अधिक फायदा नहीं होगा और खेती बेहतर नहीं होगी.
जानकारी के मुताबिक जून के प्रथम सप्ताह में बारिश होने से खेतों में नमी वापस लौटती है. वहीं, प्री-माॅनसून भी खेती के लिए काफी लाभदायक होता है, लेकिन इस साल भी माॅनसून ने किसानों को काफी इंतजार करवाया है. अगर एक सप्ताह तक माॅनसून की बारिश नहीं हुई, तो किसानों का बिचड़ा ठीक से नहीं लग पायेगा.
झमाझम बारिश होने में अभी दो दिन और लगेंगे : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना के आसपास में झमाझम बारिश होने में अभी दो दिन और लगने की संभावना है. वहीं, पूरे प्रदेश में बारिश होने में एक सप्ताह का समय लगेगा. ऐसे में किसानों की दिक्कत बढ़ जायेगी. सोमवार को भी पटना में तेज गरमी रही और लोग दिन भर परेशान रहे. यह गरमी अभी एक-दो दिनों तक परेशान करेगी. सेन गुप्ता ने कहा कि भागलपुर से आगे माॅनसून बढ़ा है, लेकिन अभी उसकी रफ्तार बहुत धीमी है.
माॅनसून के समय से आने से खेतों में बीज डालने में फायदा होता है, लेकिन बारिश की संभावना अभी भी काफी कम नजर आ रही है. ऐसे में किसानों को खेती करने में नुकसान होने की संभावना है.
चंद्रशेखर पाठक, किसान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement