10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविंद का प्रस्तावित नाम स्वागत योग्य कदम : शैबाल गुप्ता

पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किये जाने पर आद्री के सदस्य-सचिव डॉ शैबाल गुप्ता ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने मुख्य रूप से इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि रामनाथ कोविंद विद्वान व […]

पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किये जाने पर आद्री के सदस्य-सचिव डॉ शैबाल गुप्ता ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है.
उन्होंने मुख्य रूप से इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि रामनाथ कोविंद विद्वान व विनम्र होने के साथ-साथ एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति हैं. वे दलितों व वंचितों के उत्थान के लिए सदैव संघर्षशील रहे हैं.
राष्ट्रपति उम्मीदवार होने पर रजिस्ट्रार ने दी बधाई : आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर अजय प्रताप ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किये जाने पर बधाई दिया है.
उन्होंने कहा कि कुलाधिपति रहते हुए उन्हाेंने राज्य में शिक्षा व विशेष रूप से उच्च शिक्षा में सुधार के लिए कई कार्य किये. इस दौरान शिक्षा में गुणवत्ता व कई स्तर पर सुधार लाने के लिए उन्होंने कई बार राज्य के विश्वविद्यालयों के वीसी की बैठक भी की. राज्य की शिक्षा में उनके द्वारा किये गये अहम योगदान हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें