Advertisement
सीड फंडिंग में बिहार पहला राज्य : मंत्री
19 जुलाई तक 50 युवा उद्यमियों को मिलेंगे दस-दस लाख रुपये राज्य के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि स्टार्ट-अप पॉलिसी में युवा उद्यमियों को प्राेत्साहित करने के लिए बीज निवेश (सीड फंड) व्यवस्था करनेवाला बिहार पहला राज्य है. अगले माह 19 जुलाई तक लगभग 50 युवा उद्यमियों को सीड फंड के रूप में […]
19 जुलाई तक 50 युवा उद्यमियों को मिलेंगे दस-दस लाख रुपये
राज्य के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि स्टार्ट-अप पॉलिसी में युवा उद्यमियों को प्राेत्साहित करने के लिए बीज निवेश (सीड फंड) व्यवस्था करनेवाला बिहार पहला राज्य है. अगले माह 19 जुलाई तक लगभग 50 युवा उद्यमियों को सीड फंड के रूप में दस-दस लाख रुपये उपलब्ध करा दिये जायेंगे. युवा उद्यमियों को यह राशि दस साल में बिना सूद के लौटाना है.
सोमवार को अधिवेशन भवन में आयोजित स्टार्ट-अप कार्यशाला 2017 का उद्घाटन करते हुए उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक व समावेशी विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. वे हर समय कहते हैं कि युवा नौकरी करनेवाले नहीं, नौकरी देनेवाले बने. इसके लिए वे अपने इनोवेटिव आइडिया दे. उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप पॉलिसी में लगभग 1800 आवेदन आये हैं. इसमें 149 आवेदन को सेलेक्ट किया गया है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने स्टार्ट-अप पॉलिसी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं को इंक्यूवेटर बीआइए, सीआइएमपी, आइएफटी, बीइए के माध्यम से आवेदन करना है.
दस दिन में योग्य आवेदन स्वीकृत होंगे. उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप पॉलिसी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज व जेडी वीमेंस महिला कॉलेजों में संपर्क किया जायेगा. प्रमंडल स्तर पर इंक्यूवेटर का चयन के अलावा प्राइवेट इंक्यूवेटर के चयन की प्रक्रिया होगी.
कार्यशाला में युवा उद्यमियों को सर्टिफिकेट दिया गया. उद्योग मंत्री ने राहुल, विवेकानंद प्रसाद, रजत अग्रवाल, रंजीत झा, साजिया केसर, पुष्कर कुमार, अजीत कुमार, निर्मल कुमार वर्मा सहित अन्य युवा उद्यमियों को सर्टिफिकेट दिये. निदेशक तकनीकी विकास रवींद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement