Advertisement
अब पीएमसीएच में किडनी ट्रांसप्लांट का रास्ता साफ
किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का हुआ गठन, मिलेंगे 10 डॉक्टर पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा को शुरू करने में आ रही डॉक्टरों की कमी की बाधा करीब खत्म हो गयी है. अब अस्पताल प्रशासन को इसके लिए 10 डॉक्टर उपलब्ध कराएं जायेंगे. दरअसल, पीएमसीएच में यूनिट के गठन के लिए अस्पताल […]
किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का हुआ गठन, मिलेंगे 10 डॉक्टर
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा को शुरू करने में आ रही डॉक्टरों की कमी की बाधा करीब खत्म हो गयी है. अब अस्पताल प्रशासन को इसके लिए 10 डॉक्टर उपलब्ध कराएं जायेंगे. दरअसल, पीएमसीएच में यूनिट के गठन के लिए अस्पताल प्रशासन ने अलग-अलग पदों पर डॉक्टरों की कमी बतायी थी. स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था. इस पर विभाग ने मुहर लगायी दी है. अब इसके लिए 10 डॉक्टर की बहाली के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो बजट की कमी देखी जा रही थी उसके लिए भी विभाग ने हामी भर दी है. ज्ञात हो कि पीएमसीएच में ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू होने से आइजीआइएमएस से काफी सस्ते दरों पर इलाज होगा. अस्पताल प्रशासन की मानें तो इस साल के अंत तक सुविधा बहाल कर दी जायेगी.
पीएमसीएच के किडनी विभाग में नेफ्रोलॉजी, सर्जन आदि डॉक्टर हैं, लेकिन ट्रांसप्लांट यूनिट के संचालन के लिए संख्या कम है. इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अनेक पदों के सृजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को अनुशंसा भेजी थी. यह प्रस्ताव इस साल के शुरुआती महीने में भेज दी गयी थी. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के गठन का रास्ता साफ हो गया है, यूनिट के संचालन के लिए एक प्रोफेसर, दो सहायक प्रोफेसर व सात रेजिडेंट सहित कई पदों के सृजन के लिए सरकार को अनुशंसा भेजी गयी थी, जिस पर अधिकारियों ने सहमति दी है. यहां किडनी ट्रांसप्लांट के लिए होने वाले ऑपरेशन का चार्ज पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा. आइजीआइएमएस में किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है.
इधर, ट्रांसप्लांट यूनिट के बेहतर संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग भी गंभीर है और सुविधा जल्द बहाल हो, इसके लिए लगातार बैठक हो रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement