Advertisement
एक जुलाई से एक लाख युवाओं का होगा कौशल विकास
सात निश्चय : एक जुलाई को सौ के करीब नये प्रशिक्षण केंद्र भी खुलेंगे, विभाग की ओर से 1021 प्रशिक्षण केंद्रों को प्रशिक्षण की मंजूरी दे दी गयी श्रम संसाधन विभाग पहली जुलाई से एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण एक साथ देगी. इसके लिए एक हजार से अधिक कौशल विकास […]
सात निश्चय : एक जुलाई को सौ के करीब नये प्रशिक्षण केंद्र भी खुलेंगे, विभाग की ओर से 1021 प्रशिक्षण केंद्रों को प्रशिक्षण की मंजूरी दे दी गयी
श्रम संसाधन विभाग पहली जुलाई से एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण एक साथ देगी. इसके लिए एक हजार से अधिक कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षण मिलेगा. विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. एक जुलाई को सौ के करीब नया प्रशिक्षण केंद्र भी खुलेगा. विभाग की ओर से 1021 प्रशिक्षण केंद्रों को प्रशिक्षण की मंजूरी दे दी गयी है. कुशल युवा कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी और सात निश्चयों में शामिल है. इसके तहत युवाओं को कौशल विकास किया जाता है. पिछले साल 15 दिसंबर से युवाओं की ट्रेनिंग शुरू हुई है. ट्रेनिंग केंद्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
सभी कौशल विकास केंद्रों पर एक बैच में 20 युवाओं को प्रशिक्षण मिलता है. अभी राज्य में 80 हजार से अधिक युवा 855 कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं. आठ हजार से अधिक युवाओं का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. एक युवा के ट्रेनिंग पर पर सरकार 7400 रुपया खर्च करती है. राज्य के 438 प्रखंडों में कौशल विकास का प्रशिक्षण चल रहा है. अन्य बचे प्रखंडों में भी जल्द ही कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा. निजी एजेंसियों के अलावा सरकारी तौर पर भी सभी प्रखंडो में एक-एक सरकारी प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है.
साढ़े तीन सौ से अधिक प्रखंड के सरकारी कौशल विकास केंद्र में भी प्रशिक्षण चल रहा है. नक्सल और दूरदराज के प्रखंडों के सरकारी कौशल विकास केंद्र पर प्रशिक्षण नहीं हो पा रहा है. विभाग अगले महीने तक इन प्रखंडों में भी कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू करने की कार्ययोजना पर काम कर रहा है. अभी राज्य में 513 निजी एजेंसियां कौशल विकास के प्रशिक्षण में लगी हुई है. अबतक 8000 युवाओं के प्रशिक्षण मिल चुका है इसमें 6000 को प्रमाणपत्र भी मिल गया है. एक जुलाई से 20000 युवा कोशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे. कौशल विकास के बाद युवाओं को कहीं भी काम मिलने में सुविधा हो रही है.
श्रम संसाधन विभाग को जो फीड बैक मिल रहा है उसके अनुसार कौशल विकास का ट्रेनिंग ले चुके युवाओं को काम में तरजीह मिल रही है.
पहली जुलाई से एक लाख से अधिक युवाओं को एक हजार सेंटर पर कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा. इसकी तैयारी हो गयी है. जिन प्रखंडों में अभी ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पाया है जल्द ही वहां भी प्रशिक्षण शुरू होगा.
दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग
कुशल युवा प्रोग्राम में युवाओं को 240 घंटे का प्रशिक्षण मिल रहा है. इसमें 120 घंटा कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा 80 घंटा हिंदी-अंगरेजी संवाद कला और 40 घंटा व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण मिलता है. विभाग प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में अगस्त से ऑनलाइन सर्विस को भी जोड़ा जायेगा. प्रशिक्षण के लिए केवाइपी मोवाइल एप भी जारी किया गया है. श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि विभाग युवाओं के कौशल विकास के लिए कृतसंकल्पित है. सभी तरह की बाधाओं को दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement