पटना : बिहार के गया जिले के बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव की गाड़ी पर हुई फायरिंग और डकैती की कोशिश मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने शनिवार को गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सभी सदस्य नवादा के बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कई जिंदा कारतूस के साथ चाकू बरामद किया है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व सुरेंद्र यादव पर हुए जानलेवा हमला मामले में बेलागंज थाना प्रभारी सिकंदर पासवान को निलंबित कर दिया गया था.
इसी साल अप्रैल महीने में सुरेंद्र यादव एक शादी समारोह में शामिल होने अपने क्षेत्र बेलागंज जा रहे थे. रास्ते में कुछ आपराधिक तत्वों ने पेड़ काटकर गिरा दिया और उनका रास्ता रोक दिया था. रास्ता बाधित देखकर जब, विधायक ने गाड़ी रोकी, तो अपराधियों ने विधायक पर फायरिंग की और हमला बोल दिया. घटना विधानसभा क्षेत्र के बेलागंज के तेतरी गांव में हुई थी. उसके बाद से उसकी जांच चल रही थी. बताया जा रहा है कि इससे
यह भी पढ़ें-
RJD विधायक पर फायरिंग मामला, दरोगा और ASI निलंबित