Advertisement
जेपी सेनानियों की पेंशन में एकरूपता हो : त्यागी
मनेर : जिला संपूर्ण क्रांति मंच का एक दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ. मंच के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी ने सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जेपी आंदोलन से निकले कई चेहरे आज शिखर पर हैं, मगर किसी ने संपूर्ण क्रांति के योद्धाओं के लिए कुछ नहीं किया. बिहार में […]
मनेर : जिला संपूर्ण क्रांति मंच का एक दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ. मंच के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी ने सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जेपी आंदोलन से निकले कई चेहरे आज शिखर पर हैं, मगर किसी ने संपूर्ण क्रांति के योद्धाओं के लिए कुछ नहीं किया. बिहार में जेपी सेनानियों के लिए नीतीश कुमार के प्रयास को सफल बताते हुए उन्होंने जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत समर्पित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन की मांग की.
साथ ही आंदोलन से जुड़े सभी क्रांतिकारियों को एक समान पेंशन, सरकारी बसों में छूट, एवं पहचानपत्र के साथ स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिये जाने की मांग की. सम्मेलन में मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह,सुरेंद्र प्रसाद, विनय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह,तारकेश्वर प्रसाद जेपी, संजय शर्मा, प्रदुमन सिंह, बलिराम सिंह, उदय राज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement