Advertisement
रोजेदारों ने मांगी तरक्की और खुशहाली की दुआ
पटना सिटी : रोजेदारों ने अकीदत के साथ तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की और तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी. नमाजियों की भीड़ मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए जुटी थी. इस दौरान अधिकतर मसजिदों में तकरीर का भी आयोजन किया गया था. बौली इमामबाड़ा स्थित शिया मसजिद में आयोजित तकरीर […]
पटना सिटी : रोजेदारों ने अकीदत के साथ तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की और तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी. नमाजियों की भीड़ मसजिदों में नमाज अदा करने के लिए जुटी थी. इस दौरान अधिकतर मसजिदों में तकरीर का भी आयोजन किया गया था.
बौली इमामबाड़ा स्थित शिया मसजिद में आयोजित तकरीर में मौलाना सैयद मुजफ्फर रजा ने कहा कि अल्लाह की इबादत कर वचनवद्धता कायम रखना ही रोजा है. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादानशीं सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी तकरीर करते हुए कहते हैं कि अल्लाह रहमत की बारिश रमजान के पाक महीने में करती है क्योंकि अल्लाह ने रहमत व बरकतों वाले रमजान में अपने बंदों को बेइंतिहा न्यामतों से नवाजा है.
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
पटना सिटी. माह-ए-रमजान में रोजा खोलवाना ईश्वरीय गुण का प्रतीक है, यह बात दावत-ए-इफ्तार में खानाकाह मुनएमिया मीतन घाट के गद्दीनशीं सैयद शमीमउद्दीन अहमद मुनएमी ने पूर्व पार्षद मुमताज जहां की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में कही. वे रोजेदारों को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में वार्ड 58 की पार्षद सीता साहू, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, संयोजक मो जावेद, मेराज जेया, शादाब हुसैन, मंजूर आलम समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement