14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा लेने से इनकार किया पशुपालकों ने

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर की आदर्श कॉलोनी में गत दिन खटाल में लगी आग से मरे पशुओं के मालिकों ने सरकारी नियम के अनुसार मिल रहे मुआवजे को लेने से इनकार कर दिया. वहीं, पीड़ितों को मुआवजा दिया जाये, इसके लिए गुरुवार को कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा अनुमंडल […]

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर की आदर्श कॉलोनी में गत दिन खटाल में लगी आग से मरे पशुओं के मालिकों ने सरकारी नियम के अनुसार मिल रहे मुआवजे को लेने से इनकार कर दिया. वहीं, पीड़ितों को मुआवजा दिया जाये, इसके लिए गुरुवार को कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और प्रभारी एसडीओ सह भूमि उपसमाहर्ता ललित भूषण रंजन को ज्ञापन सौंपा. इसमें पीड़ित पशुपालकों राम बदन कुमार सिंह, मनोज कुमार व दूधनाथ राय को मुआवजा देने की मांग की गयी. प्रभारी एसडीओ ललित भूषण रंजन ने बताया कि अंचलाधिकारी को सरकार के नियम अनुकूल मुआवजा राशि देने का आदेश दिया गया है.
इसके तहत 90-90 हजार की राशि तीनों को देने का आदेश दिया गया है. साथ ही शेड निर्माण के लिए तीनों को 2100-2100 रुपये की राशि दी जानी थी, लेकिन गुरुवार की शाम पीड़ितों द्वारा सहायता राशि का चेक लेने से इनकार कर दिया गया. पीड़ित पशुपालकों का कहना है कि सभी मृत 25 पशुओं का मुआवजा दिया जाये. प्रभारी एसडीओ के अनुसार सरकार के नियमानुसार तीन पशुओं का मुआवजा देना है.
इसी के तहत प्रति गाय 30-30 हजार रुपये की दर से चेक देने कर्मी गये थे, जिसे लेने से इनकार कर दिया गया. दूसरी ओर, राजद विधायक मुद्रिका सिंह यादव भी पीड़ित पशुपालकों से मिलने पहुंचे. उन्होंने जख्मी पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम प्रतिनियुक्त करने, दवा उपलब्ध कराने व शेड निर्माण कराने की बात कही. उनके साथ देव किशन ठाकुर, प्रिंस कुमार व अभिषेक मिश्र समेत अन्य थे. दूसरी ओर, झुलसे 16 पशुओं का उपचार आयी चिकित्सकों की टीम ने गुरुवार को भी किया. बताते चलें कि 60 पशुओं वाले खटाल में 25 गायें व बछड़े की मौत झुलस कर हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें