14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित

मोकामा : पटना–मोेकामा रेलखंड पर गुरुवार को चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. हुआ यह कि 30 वर्षीया द्रौपदी देवी पति श्रीराम सिंह के साथ विक्रमशीला एक्सप्रेस के एस 11 के बर्थ संख्या 31 पर सफर कर रही थी. बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन खुलते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. […]

मोकामा : पटना–मोेकामा रेलखंड पर गुरुवार को चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. हुआ यह कि 30 वर्षीया द्रौपदी देवी पति श्रीराम सिंह के साथ विक्रमशीला एक्सप्रेस के एस 11 के बर्थ संख्या 31 पर सफर कर रही थी. बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन खुलते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. पत्नी की तबीयत बिगड़ता देख कर श्रीराम सिंह काफी घबरा गये.
उन्होंने इसकी सूचना टीटीइ को दी. हालांकि, ट्रेन में मौजूद दो–तीन महिलाओं ने द्रौपदी को संभाला. बाढ़ स्टेशन के बाद महिला ने ट्रेन में पुत्र को जन्म दिया. इधर, टीटीइ की सूचना पर मोकामा स्टेशन पर अस्पतालकर्मियों की टीम मौजूद थी. ट्रेन के मोकामा पहुंचने पर आनन-फानन में महिला व नवजात बच्चे का उपचार किया गया. इसे लेकर ट्रेन तकरीबन 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही.
उपचार के बाद महिला अपने नवजात के साथ विक्रमशीला एक्सप्रेस से ही गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. अस्पतालकर्मियों के मुताबिक महिला व बच्चे को जीवनरक्षक दवा दी गयी. दोनों की हालत खतरे से बाहर होने पर ही उन्हें ट्रेन में सफर की इजाजत मिली. महिला के पति ने बताया कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. पत्नी के प्रसव को लेकर ही वह आनंद विहार से ट्रेन पकड़ कर घर भागलपुर लौट रहे थे. अचानक इस प्रकार की स्थिति पैदा हो गयी. हालांकि, महिला यात्रियों व रेलकर्मियों की तत्परता से पत्नी के साथ नवजात बच्चे की जान बच गयी. ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर मदद की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें