21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासवर्ड डाल एचडीएफसी एटीएम से उड़ा लिये 19 लाख

पटना : गर्दनीबाग थाने के कच्ची तालाब स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम से 19 लाख रुपये गायब हो गये. जबकि एटीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था. इस संबंध में पैसा डालने वाली एजेंसी सीएमसी के अधिकारियों के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली […]

पटना : गर्दनीबाग थाने के कच्ची तालाब स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम से 19 लाख रुपये गायब हो गये. जबकि एटीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था. इस संबंध में पैसा डालने वाली एजेंसी सीएमसी के अधिकारियों के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला तो फिर यह जानकारी मिली कि एक युवक रात में पासवर्ड के माध्यम से एटीएम को खोल कर पैसा निकाल रहा है. अब उक्त युवक के पास पासवर्ड कहां से आया?
इस बात की छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि एटीएम का पासवर्ड सीएमसी कंपनी के कैशियर के पास होता है, जो पैसा डालने के लिए आते हैं. अब उन लोगों से पूछताछ की जायेगी. बताया जाता है कि सीएमसी के कर्मियों द्वारा पिछले शुक्रवार को उसमें 27 लाख रुपये डाले गये थे. इसके बाद बैंक प्रबंधन को जानकारी मिली कि एटीएम खराब है.
इसके बाद बैंक का और सीएमसी कंपनी का प्रतिनिधि वहां एटीएम की जांच करने गया. इस दौरान उसने हिसाब मिलाया तो यह जानकारी मिली कि 27 लाख रुपये जमा किये गये थे और उसमें से किसी ने वास्तविक रूप से निकासी नहीं की है और 19 लाख रुपये गायब हैं. यह जानकारी मिलते ही सभी के होश उड़ गये. इसके बाद सीएमसी की ओर से बुधवार को लिखित शिकायत गर्दनीबाग थाना पुलिस को की गयी. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच चल रही है. तमाम बिंदुओं पर छानबीन चल रही है.
फिर से तो सक्रिय नहीं हुआ एटीएम साॅफ्टवेयर हैकरों का गैंग
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद यह आशंका जतायी जा रही है कि फिर से पटना में एटीएम साॅफ्टवेयर हैक करने वाला गैंग तो सक्रिय नहीं हो गया है? यह गैंग 2015 में पटना में सक्रिय हुआ था और एटीएम के कोड को डिकोड कर करीब पांच करोड़ रुपये निकाल लिये थे. गुजरात में भी कई घटनाएं हुई थीं, तो सूरत पुलिस ने आगरा में एक फाइव स्टार होटल पर छापा मारकर एटीएम हैकर्स गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. सरगना सुनील सिंह भी धराया था.
लेते थे रशियन हैकर की मदद : पूरे विश्व में हो रही एटीएम हैक की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का सरगना रशियन था. जिसे रूस पुलिस ने 2015 में ही गिरफ्तार कर लिया था. गिरोह इसी रशियन गिरोह की मदद लेकर एटीएम के कोड को डिकोड करते थे और पैसे का 60 फीसदी हवाला के जरिये रूस में बैठे हैकर को पहुंचा दिया जाता था.
ऐसे होती थी रूस से हैकिंग : गिरफ्तार आरोपी सुनील सिंह ने पुलिस को बताया था कि गैंग रशियन हैकर से स्काइप के जरिये जुड़ा रहता था. साथ ही वे लोग वैसी एटीएम को चुनते थे, जहां गार्ड नहीं होता था और वह काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका होता था. स्काइप के जरिये रूस में बैठा रशियन हैकर यह सब देख रहा होता था और वह वहीं से इस कोड को देख कर गैंग के सदस्यों को डिकोड करने के लिए पासवर्ड बताता था. पासवर्ड डालते ही रशियन हैकर एटीएम को खोल देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें