उदासीन रहे मतदाता, 19 प्रत्याशियों की किस्मत बक्से में बंद, कल होगी मतगणना
पटना : नालंदा व नवादा के 207 बूथों पर पड़े वोट
बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में होगी मतगणना
पटना : पटना स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. पटना, नालंदा व नवादा में बने 207 बूथों पर वोट डाले गये. स्नातक क्षेत्र के लिए लगभग 37 फीसदी जबकि शिक्षक क्षेत्र के लिए 45 फीसदी वोट पड़े. पटना स्नातक के 11 व शिक्षक के 8 प्रत्याशी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 26 मार्च को होगा, जब बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में वोटों की गिनती होगी.
वोटिंग के बाद पटना के साथ ही नालंदा और नवादा से मतदान कर्मी बैलेट बॉक्स लेकर बांकीपुर बालिका स्कूल पहुंचे और स्ट्रांग रूम में बॉक्स जमा कराया.