Advertisement
श्रमजीवी एक्सप्रेस में छापेमारी लोकल पानी की बोतलें जब्त
खबर छपने के बाद जागा दानापुर रेलमंडल का कैटरिंग विभाग पटना : रनिंग एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल नीर की जगह लोकल पानी 15 रुपये के बदले 20 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन रेलमंडल के कैटरिंग विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसको लेकर प्रभात खबर ने 12 जून के अंक में […]
खबर छपने के बाद जागा दानापुर रेलमंडल का कैटरिंग विभाग
पटना : रनिंग एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल नीर की जगह लोकल पानी 15 रुपये के बदले 20 रुपये में बेचा जा रहा है. लेकिन रेलमंडल के कैटरिंग विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसको लेकर प्रभात खबर ने 12 जून के अंक में पांच की चाय 10 में, 15 का पानी 20 रुपये में शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद दानापुर रेलमंडल के कैटरिंग विभाग की नींद खुली और बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी.
जब्त किये गये 74 कार्टन पानी : रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के निर्देश पर कैटरिंग विभाग के इंस्पेक्टर विकास कुमार, राकेश कुमार पाठक और भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिल्ली की ओर जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में दानापुर स्टेशन पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पेंट्रीकार से 74 कार्टन लोकल ब्रांड का पानी जब्त किया गया. जब्त पानी के कार्टन को दानापुर स्टेशन पर नष्ट कर दिया गया.
संचालक पर कार्रवाई की अनुशंसा : दानापुर रेलमंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि कैटरिंग इंस्पेक्टर की टीम ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में छापेमारी की, जिसमें अनधिकृत पानी के कार्टन को जब्त किया गया. साथ ही खान-पान की क्वालिटी में भी अनियमितता मिली. पेंट्रीकार संचालक पर कार्रवाई को लेकर रेलमंडल की ओर से आइआरसीटीसी को अनुशंसा भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement