Advertisement
डिजिटल इंडिया का सपना होगा साकार : रविशंकर प्रसाद
पटना सिटी : केंद्रीय कानून व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा. छोटे शहरों में बीपीओ (बिजनेस प्रोसेसिंग आऊटसोर्स) की स्थापना की जा रही है, जो युवा डिजिटल प्रतिभाओं को घर में रोजगार देने का बड़ा माध्यम बनेगा. केंद्रीय मंत्री मंगलवार को कचौड़ी गली […]
पटना सिटी : केंद्रीय कानून व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा. छोटे शहरों में बीपीओ (बिजनेस प्रोसेसिंग आऊटसोर्स) की स्थापना की जा रही है, जो युवा डिजिटल प्रतिभाओं को घर में रोजगार देने का बड़ा माध्यम बनेगा.
केंद्रीय मंत्री मंगलवार को कचौड़ी गली स्थित श्री श्याम इंफोटेक परिसर में शक्ति इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीपीओ केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे. साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया की ओर से आरंभ हुए सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने पर गुरु की नगरी पटना साहिब में केंद्र सरकार ने तोहफा दिया.
शक्ति इंफोटेक के निदेशक रोशन ढ़ढानियां ने कहा कि एक सौ सीटों के बीपीओ सेंटर में 300 युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रोजेक्ट हेड अमित कानोडिया ने कहा कि व्यापारियों व युवाओं को जीएसटी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में एसटीपीआइ के बिहार हेड राजीव कुमार ने विचार रखे. केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. साथ ही निरक्षर विंध्याचल देवी का खाता खोला गया. इसके अलावा वार्ड 66 की नवनिर्वाचित पार्षद कांति देवी व 58 की पार्षद सीता साहू को मंत्री ने सम्मानित किया. अतिथियों का स्वागत नदीम अहमद व संचालन डीके मौर्य ने किया.
मंत्री ने दिया गैस कनेक्शन : वहीं, पटना सदर प्रखंड के सोनावा में मंगलवार को केंद्रीय कानून व आइटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने 104 बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया. श्री पति भारत गैस बैरिया की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement