दरअसल मामला यह है कि यात्री वाहनों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी के साथ बालू लदे ट्रकों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.
इसी तरह की स्थिति राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी दिखी. इस मार्ग पर भी जाम की समस्या बनी थी, जबकि गायघाट पीपा पुल के साथ अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ में भी जाम की समस्या दिखी. इन दोनों मार्गों पर भी वाहनों का दबाव दिखा.