Advertisement
24 घंटे चलेगा योगीपुर संप, दो पालियों में होगी ड्यूटी
मंत्री महेश्वर हजारी ने योगीपुर संप हाउस से पहाड़ी और सैदपुर का किया निरीक्षण पटना : नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को बारिश में होनेवाले जलजमाव के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत योगीपुर संप हाउस से लेकर सैदपुर संप हाउस, बाइपास नाले और […]
मंत्री महेश्वर हजारी ने योगीपुर संप हाउस से पहाड़ी और सैदपुर का किया निरीक्षण
पटना : नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को बारिश में होनेवाले जलजमाव के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत योगीपुर संप हाउस से लेकर सैदपुर संप हाउस, बाइपास नाले और पहाड़ी संप तक का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और बीआरजेपी के एमडी कपिल शीर्षत अशोक व अन्य अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण की शुरुआत योगीपुर संप हाउस से हुई. इस दौरान मंत्री से संप का ट्रायल भी करवाया गया. वहां उन्होंने निर्देश दिया कि बारिश के समय में दो पाली में यहां लोगों की ड्यूटी लगे व 24 घंटे संप को चलाया जाये. इसके इसके बाद सैदपुर नगर के हालात को भी देखा गया.
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि सैदपुर नाले की बाउंड्री कई जगहों पर टूट गयी है. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नाला को 15 दिनों के अंदर आरसीडी विभाग की ओर से डीपीआर बना कर ठीक करने का निर्देश दिया गया. अगर सड़क विभाग निर्माण नहीं करता, तो नगर विकास व आवास विभाग को ठीक कराना होगा.
इसके अलावा पहाड़ी से पहले पुलिया को तोड़ कर बाइपास नाले को साफ करने को कहा गया है. इसके अलावा सैदपुर संप को 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा 10 जून तक अशोक नगर संप हाउस का नाला चालू करने का निर्देश दिया गया. मंत्री ने संप हाउस का निर्माण समय पर पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने बारिश से पहले हर हाल में नाले को चालू करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement