Advertisement
ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता की निगरानी करेगा मॉनीटरिंग सेल
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग अपनी सड़कों की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए क्वालिटी मॉनीटरिंग सेल का गठन किया है. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा के दौरान सेल का गठन करने का निर्देश दिया था. सेल विभाग की चल रही योजनाओं के […]
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग अपनी सड़कों की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए क्वालिटी मॉनीटरिंग सेल का गठन किया है. विभागीय मंत्री शैलेश कुमार ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा के दौरान सेल का गठन करने का निर्देश दिया था. सेल विभाग की चल रही योजनाओं के गुणवत्ता पर नियंत्रण रखेगा.
विभागीय सचिव की निगरानी में सेल काम करेगा. इधर योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करने वाले तथा सड़क का पंचवर्षीय अनुरक्षण कार्य में शिथिलता बरतने वाले लगभग एक हजार संवेदको को चिह्नित कर उन्हें डिबार किया गया. मॉनीटरिंग सेल का उद्घाटन करते हुए मंत्री कुमार ने कहा कि सचिव की निगरानी में सेल काम करेगा. इसमें अधीक्षण अभियंता. कार्यपालक स्तर के अभियंता रहेंगे. ये लोग सड़क निर्माण का स्थल निरीक्षण कर वहीं से अपनी रिपोर्ट देंगे. सरकार सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement