Advertisement
धनबाद के छात्र से बंटी-बबली ने ठगे थे पांच लाख तीस हजार
पटना : बंटी-बबली अशोक तिवारी व चंदा तिवारी ने रेलवे में ग्रुप सी के पद पर नियुक्ति के नाम पर धनबाद के झरिया के रहनेवाले अमित कुमार से भी पांच लाख तीस हजार की ठगी की थी. उसे भी रेलवे अधिकारियों के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र देकर पैसे ले लिये थे. इन दोनों के […]
पटना : बंटी-बबली अशोक तिवारी व चंदा तिवारी ने रेलवे में ग्रुप सी के पद पर नियुक्ति के नाम पर धनबाद के झरिया के रहनेवाले अमित कुमार से भी पांच लाख तीस हजार की ठगी की थी. उसे भी रेलवे अधिकारियों के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र देकर पैसे ले लिये थे.
इन दोनों के कारनामाें की खबर छपने के बाद झरिया के अमित कुमार ने भी प्रभात खबर से संपर्क किया और यह जानकारी दी कि रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के नाम पर उससे पांच लाख तीस हजार रुपये ले लिये गये. उसे भी फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया था. विदित हो कि इन दोनों ने कई लोगों को निशाना बनाया और किसी से चार लाख, तो किसी से पांच लाख रुपये ठग लिया था और फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया था.
इसके बाद जिन लोगों को ठगी का एहसास हुआ, तो उन लोगों ने पैसे देने का दबाव बनाया. उन दोनों ने कुछ दिनों तक तो पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन फिर बाद में फोन रिसीव करना छोड़ दिया. इसके बाद बिहटा के धीरज की मां ने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की. इसके बाद उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement