Advertisement
झारखंड शिफ्ट हो रहा साइक्लोनिक सिस्टम, आज होगी हल्की बारिश
पटना : अभी दो-तीन दिनों तक लोगों को गरमी से राहत मिलती रहेगी. पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. मौसम केंद्र की मानें तो राज्य में बादल छाये रहने से तेज धूप की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र के उपनिदेशक […]
पटना : अभी दो-तीन दिनों तक लोगों को गरमी से राहत मिलती रहेगी. पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. मौसम केंद्र की मानें तो राज्य में बादल छाये रहने से तेज धूप की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र के उपनिदेशक आनंद शंकर ने बताया कि तेज बारिश की संभावना नहीं है. क्योंकि सोमवार को जो साइक्लोनिक सिस्टम बना था, वह साउथ बिहार होते हुए झारखंड की तरफ शिफ्ट हो रहा है. एेसे में अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. बुधवार को राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना है.
कम हुई आर्द्रता, तो ऊमस से मिली राहत : मंगलवार को पटना सहित राज्य के कई शहरों का तापमान सोमवार के मुकाबले लगभग बराबर रहा. लेकिन, मंगलवार को 70 फीसदी आर्द्रता रिकाॅर्ड की गयी, जबकि सोमवार को आर्द्रता 80 फीसदी थी. इस कारण लोगों को ऊमस से थोड़ी राहत मिली. राजधानी का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गया का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, पूर्णिया का अधिकतम 35.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement