21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी को दान में मिली 31 लाख की जमीन

राजनीति : मोदी का लालू परिवार पर नया आरोप पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू कुनबे पर मंगलवार को फिर नया आरोप लगाया है. इस बार उनके निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी है. मोदी ने ने कहा है कि […]

राजनीति : मोदी का लालू परिवार पर नया आरोप
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू कुनबे पर मंगलवार को फिर नया आरोप लगाया है. इस बार उनके निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी है. मोदी ने ने कहा है कि सीवान जिले के बड़हरिया निवासी ललन चौधरी ने 25 जनवरी, 2014 को 30 लाख 90 हजार की अपनी पटना शहर की कीमती जमीन राबड़ी देवी को दान कर दिया. मोदी का आरोप है कि ललन चौधरी लालू प्रसाद के खटाल में काम करते हैं. मोदी जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
मोदी ने कहा कि रघुनाथ झा, कांति सिंह, प्रभुनाथ यादव, सुधा श्रीवास्तव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, बादशाह आजाद द्वारा गिफ्ट या ओने-पौने दाम पर लालू परिवार को जमीन देने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब ललन चौधरी ने 16 धूर (1088 वर्गफुट) 500 वर्गफुट में बने मकान चाहारदिवारी सहित 30 लाख 80 हजार की संपत्ति दान कर दी. मोदी ने इससे संबंधित कागजात भी जारी किये.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चार अप्रैल से वे लगातार कागजी सबूत के साथ लालू परिवार की बेनामी संपत्ति की खुलासा कर रहे हैं लेकिन कुर्सी के खातिर मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. मोदी ने कहा कि ललन चौधरी ने 30 मार्च, 2009 को मकान सहित इस जमीन को 3.97 लाख में खरीदा था जिसे मात्र पांच वर्ष में 10 गुना कीमत की संपत्ति राबड़ी देवी को गिफ्ट कर दिया. मोदी ने कहा कि हमलोग भी नीतीश के बयान को नहीं पढ़ते हैं. उनका बयान लंबा चौड़ा छपता है और हमलोगों का दस लाइन. इसके बाद भी हमारे दस लाइन को लोग पढ़ते हैं.
राजद विधायक व प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी तथ्यहीन बयानवीर हैं. कभी साइकिल पर कपड़ा फेरी करने वाले सुशील मोदी और उनका परिवार उनके उपमुख्यमंत्री बनते ही सैकड़ों करोड़ रुपयों का मालिक बन बैठा. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही मोदी की बेनामी संपत्ति के मकड़जाल का तथ्यपूर्ण खुलासा करेगी.
मोदी और उनके परिवार के बेनामी संपत्ति के दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय और इडी, आइटी तक राजद पहुंचाने का काम करेगी. मोदी के अंदर अगर नैतिकता बची है तो ललित कुमार छावछरिया, आरके मोदी, आशियाना होम्स, आशियाना लैंडक्राफ्ट, उत्कर्ष प्राइवेट लिमिटेड, सोहना रोड हरियाणा, कोलकाता के चौरंगी गलियों में फर्जी कंपनियों के नाम पर जो मनीलांड्रिंग का खेल हुआ है उसका जवाब दें.
वह इन सवालों से मुंह मोड़ना चाहते हैं. लालू प्रसाद के बारे में जो भी मनगढंत आरोप लगाये हैं उसका कोई नयी बात नही है जिसे प्रसाद ने सार्वजनिक न कर रखा हो. जो दस्तावेज जनता के बीच में है उसी से एक पेपर का पन्ना निकालकर मनगढ़ंत सनसनी खेज खबर बनाना चाहते हैं. इस देश मे कई ऐसे घराने हैं जो गिफ्ट दिया भी है और गिफ्ट लिया भी है. सरकारी तरीके से गिफ्ट लेना और देना दोनों जायज हैं. मोदी बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं. इससे राज्य की जनता में सुशील मोदी के खिलाफ काफी गुस्सा है.
2019 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा. जितने भी अनर्गल आरोप बीजेपी के नेता लालू पर लगाएंगे उतना ही भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. बिहार के मुख्यमंत्री ने ठीक ही कहा है वह उनके बयानों को नहीं देखता हूं. मुख्यमंत्री भी जानते हैं कि सुशील कुमार मोदी फर्जी बयानवीर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें