पटना : गणेश कुमार के कारण बताओ नोटिस की अवधि को बिहार बोर्ड ने बढ़ा दिया है. समिति के अनुसार चुकी गणेश कुमार की गिरफ्तार हो चुकी है और जेल में रहते हुए वाे समिति को जवाब दे सकता है या नहीं, इसकाे लेकर समिति जल्द ही लीगल ओपिनियन लेगी.
लीगल ओपिनियन के बाद ही जेल से गणेश कुमार से कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा जायेगा. ज्ञात हो कि शुक्रवार यानी दो जून को उम्र छुपा कर समिति को धोखा देने के कारण गणेश कुमार के रिजल्ट को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही समिति ने कारण बताओ नोटिस दिया और तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा था.
लेकिन, उसी दिन गणेश कुमार की गिरफ्तारी होने से वो पुलिस कस्टडी में चला गया. समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि चुकी अब वो पुलिस कस्टडी में हैं. ऐसे में उसके जवाब देने की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब समिति लीगल ओपिनियन लेगी कि जेल में रहते हुए गणेश कुमार से जवाब मांगा जा सकता है या नहीं. गणेश कुमार के रिजल्ट को रद्द करने के बाद ही दूसरे स्थान की टाॅपर नेहा कुमारी को समिति टॉपर घोषित करेगी.