पटना : बिहार में इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को आज पटना पुलिस की टीम ने दो दिनों के रिमांड पर ले लिया है. अदालत द्वारागणेश को दो दिनोंके रिमांड पर लेने की इजाजत मिलनेके साथ हीपुलिसकी एक टीमसोमवार को बेऊर जेल पहुंची और अावश्यक प्रक्रिया करने के बाद उसे अपने साथ ले आयी. इसके साथ ही पुलिस अब गणेश से गुप्त स्थान पर पूछताछ करने में लगी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस गणेश कुमारसे रिमांड के दौरान फिर से हैंडराइटिंग सैंपल भी लेगी और उसे जांच के लिए एफएसएल भेजेगी. हालांकि बिहार बोर्ड में भी उसकी हैंडराइटिंग की जांच हुई थी और उसमें प्रथम दृष्टया उसी की हैंडराइटिंग सही पायी गयी. इससे पहले रविवार को टॉपर गणेश के मामले में पटना पुलिस की टीम ने संजय गांधी उच्च विद्यालय की हेडमास्टर देव कुमारी, उनके पति व स्कूल के पूर्व सचिव राज कुमार चौधरी व बेटे गौतम कुमार को भी गिरफ्तार किया था. इन तीनाें की गिरफ्तारी एजेंट संजय कुमार के पकड़े जाने के बाद किया गया. संजय को गणेश की निशानदेही पर कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर से शनिवार की शाम पकड़ा था.
इंटर टॉपर विवाद : गणेश के स्कूल के पूर्व सचिव हेडमास्टर व क्लर्क गिरफ्तार