Advertisement
रालोसपा ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा
पटना : रालोसपा ने इंटर रिजल्ट में धांधली व मेधावी छात्रों के साथ हुए अन्याय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद भूदेव चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शिक्षा की वो दुर्गति की है, जिसका शब्दों में बयान करना कठिन है. […]
पटना : रालोसपा ने इंटर रिजल्ट में धांधली व मेधावी छात्रों के साथ हुए अन्याय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद भूदेव चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शिक्षा की वो दुर्गति की है, जिसका शब्दों में बयान करना कठिन है.
इंटर रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस बिहार के बच्चे आइएएस, आइआइटी, एनइइटी आदि कठिनतम परीक्षाओं में अपनी मेधा के बल पर सफलता का परचम लहराने में देश में अग्रणी रहे हैं. उस बिहार के 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों में से एक का भी नामांकन परीक्षा में कम नंबर मिलने के कारण दिल्ली जैसे यूनिवर्सिटी में नहीं हो सके इससे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति और क्या हो सकती है. गणेश की गिरफ्तारी कर राज्य सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपायी पर ऐेसा फर्जीवाड़ा कराने के लिए क्या पूरा सिस्टम जिम्मेवार नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना कोई फीस लिए इंटर के छात्रों की कॉपी का पुनर्मूल्यांकन योग्य शिक्षकों से यथाशीघ्र करवाया जाय, ताकि बच्चों के भविष्य को अंधकारपूर्ण होने से बचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement