Advertisement
दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने में अब सात दिन शेष
बचे हुए दो स्पैन ढालने का काम हुआ पूरा पटना : दीघा-सोनपुर पुल के 11 जून को चालू करने को लेकर बचे हुए काम को पूरा करने का काम तेजी से हो रहा है. पुल के दोनों साइड एप्रोच रोड तैयार कर वाहनों की आवाजाही शुरू करनी है. पुल के दक्षिण साइड में एप्रोच रोड […]
बचे हुए दो स्पैन ढालने का काम हुआ पूरा
पटना : दीघा-सोनपुर पुल के 11 जून को चालू करने को लेकर बचे हुए काम को पूरा करने का काम तेजी से हो रहा है. पुल के दोनों साइड एप्रोच रोड तैयार कर वाहनों की आवाजाही शुरू करनी है. पुल के दक्षिण साइड में एप्रोच रोड को अशोक राजपथ से जोड़ने का काम लगभग पूरा हो गया है.
पुल के उत्तर में सोनपुर साइड में एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर एलिवेटेड रोड बनाने का काम तेजी से चल रहा है. ऐलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए दो स्पैनों के सुपरस्ट्रक्चर का काम बाकी था. मिली जानकारी के अनुसार बचे हुए दो स्पैन को ढालने का काम पूरा हो गया है. अब फिनिशिंग का काम शुरू होगा. पुल के चालू होने में अब मात्र सात दिन शेष बचे हैं.
पहले फेज में ढाई किलोमीटर सड़क तैयार कर कनेक्टिविटी दी जा रही है, ताकि वाहनों का आवागमन शुरू हो सके. पुल निर्माण निगम के
सूत्र ने बताया कि निर्धारित समयतक एप्रोच रोड बनाने का काम पूरा
हो जाने की संभावना है. दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने पर ही गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने का काम शुरू होगा.सोनपुर साइड में एलिवेटेड रोड के आगे सड़क तैयार की जा रही है. लगभग एक किलोमीटर सड़क तैयार कर ली गयी है. पुल को चालू करने को लेकर पहले फेज में हरिहरनाथ तक ढाई किलोमीटर सड़क तैयार की जा रही है. पुल के दक्षिण साइड यानी पटना साइड में अशोक राजपथ से कनेक्टिविटी देने के लिए सड़क बनाने का काम हो रहा है. सड़क को 10 जून से पहले पूरा कर लिया जायेगा. दीघा-सोनपुर पुल को चालू करने को लेकर तैयार हो रहे एप्रोच रोड में पटना साइड में पथ विकास निगम जबकि सोनपुर साइड में पुल निर्माण निगम काम कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement