32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में 10 आइपीएस हुए इधर-से-उधर, अजय कुमार बने पटना के नये एएसपी, देखें पूरी लिस्ट

बिहार के 10 आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा 20 डीएसपी भी इधर-से-उधर किये गये हैं.

पटना. बिहार के 10 आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा 20 डीएसपी भी इधर-से-उधर किये गये हैं.

गृह विभाग ने इस संबंध में रविवार की देर रात अधिसूचना जारी की. बीएमपी-10 के कमांडेंट दीपक रंजन को जहानाबाद का एसपी बनाया गया है. बीएमपी-5 की कमांडेंट हरप्रीत कौर को बीएमपी-10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि जहानाबाद की एसपी मीनू कुमारी को एसपी, निगरानी बनाया गया है.

एसटीएफ के एसपी निलेश कुमार को एसपी, एसटीएफ (ट्रेनिंग), पटना बनाया गया है. उधर, राशिद जमा को एसपी, विशेष शाखा बनाया गया है. एसटीएफ के एसपी राजीव रंजन-2 को ,एसपी, एसटीएफ अभियान, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

बीएमपी-8 के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी को औद्योगिक सुरक्षा बटालियन द्वितीय वाहिनी, बेगूसराय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सत्यनारायण कुमार को अतिरिक्त प्रभार, एसपी, वायरलेस, कटिहार के एएसपी हरिमोहन शुक्ला को एसपी, विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है. सहरसा के एएसपी बलिराम कुमार चौधरी को कमांडेंट, गृहरक्षा वाहिनी, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.

नालंदा के एएसपी अजय कुमार को पटना का एएसपी बनाया गया है. एएसपी राजेश कुमार को दाउदनगर का एसडीपीओ, बक्सर के डीएसपी मुख्यालय इम्तियाज अहमद को सिमरी बख्तियारपुर का एसडीपीओ, निगरानी के डीएसपी मनोज कुमार को गोगरी का एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय भोजपुर रामपुकार सिंह को फारबिसगंज का एसडीपीओ बनाया गया है.

वहीं, डीएसपी मुख्यालय-2, भागलपुर सुनील कुमार को एसपी मद्यनिषेध पटना, बीएमपी-15 के कमांडेंट सिंधु शेखर सिंह को डीएसपी मद्य निषेध पटना, डीएसपी मुख्यालय रोहतास लक्ष्मण प्रसाद को डीएसपी विशेष शाखा पटना, रामनिवास चौधरी को डीएसपी विशेष शाखा, डीएसपी आइजी कार्यालय गया नुरुल हक को डीएसपी सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, डुमराव में पदस्थापित किया गया है.

रणजीत कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय खगड़िया, डीएसपी बीएमपी डुमराव अशफाक अंसारी को डीएसपी बक्सर, बीएमपी 12 के डीएसपी राजकुमार को बीएमपी-10 का डीएसपी, फनी भूषण को डीएसपी बीएमपी-16, उदय कुमार सिंह को डीएसपी बीएसपी-1, विनोद कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय भोजपुर, रश्मि को डीएसपी मुख्यालय कटिहार, ममता प्रसाद को डीएसपी मुख्यालय नालंदा, विनय आनंद पाठक को डीएसपी सिपाही पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला, गौतम कुमार एसडीपीओ फारबिसगंज को हटाकर बीएमपी-5 का डीएसपी बनाया गया है.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें