दिल्ली के जैसा दिखेगा पटना, आधा किमी का होगा शहर का पहला सब वे, जानें कहां चल रहा निर्माण

पटना का लूक जल्द ही दिल्ली के जैसा दिखेगा. शहर के पहले सबवे का निर्माण शुरू हो गया है. बकरी बाजार से आगे पटना जंक्शन तक बननेवाले सब-वे अंडरग्राउंड के डिजाइन में बदलाव किया गया है. जंक्शन के पास सब-वे का गेट दूध मार्केट के पास नहीं होगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2023 7:43 AM

पटना का लूक जल्द ही दिल्ली के जैसा दिखेगा. शहर के पहले सबवे का निर्माण शुरू हो गया है. बकरी बाजार से आगे पटना जंक्शन तक बननेवाले सब-वे अंडरग्राउंड के डिजाइन में बदलाव किया गया है. जंक्शन के पास सब-वे का गेट दूध मार्केट के पास नहीं होगा. अब सब-वे से आने-जाने वाले लोग महावीर मंदिर के पूरब साइड वाली सड़क के पास निकलेंगे. जानकारों के अनुसार दूध मार्केट वाली जमीन के पास मेट्रो का स्टेशन बनने के कारण पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने डिजाइन में किया है. पुल निर्माण निगम के सूत्र ने बताया कि नये डिजाइन के अनुसार महावीर मंदिर की बगल में जूता-चप्पल वाला स्टैंड व बगल में रखी पुराने इंजन के बीच की सड़क में आने-जाने का गेट होगा. नये डिजाइन पर रेलवे के साथ महावीर मंदिर समिति व अन्य सभी स्टेक होल्डर्स ने सहमति दी है. डिजाइन में बदलाव होने से सब-वे के निर्माण में होनेवाले खर्चमें लगभग 15 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. पहले सब-वे के निर्माण पर लगभग 68 करोड़ खर्च संभावित था.

440 मीटर बनेगा सब वे

बकरी बाजार से पटना जंक्शन के बीच 440 मीटर सब-वे का निर्माण होना है. इसमें 330 मीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा. अंडरग्राउंड वाले हिस्से में जाने के लिए दोनों साइड 110 मीटर ऊपरी हिस्सा तैयार होगा. पटना जंक्शन पर जाम की समस्या को लेकर सब-वे का निर्माण हो रहा है. इसे मल्टी मॉडल हब से जोड़ने की योजना है. मल्टी मॉडल हब में कॉमर्शियल वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. पटना जंक्शन पर उतरनेवाले सब-वे से होकर मल्टी मॉडल हब पहुंच कर शहर में आने-जाने के लिए कॉमर्शियल वाहन की सुविधा ले सकते हैं. इसके अलावा मल्टीपार्किंग में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होने से लोग अपने वाहन पार्किंग कर सब-वे से पटना जंक्शन पैदल पहुंच सकते हैं.

सब-वे में ट्रैवलेटर की रहेगी सुविधा

सब-वे में लोगों के आने-जाने के लिए एक-एक मीटर के दो ट्रैवलेटर की सुविधा रहेगी. साथ ही रैंप की सुविधा होने से लोग पैदल भी आ-जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version