Patna Traffic: नयी व्यवस्था के तहत पटना से बिहटा की तरफ जाने वाले सभी ट्रक खगौल लख से बायें मुड़ कर एम्स गोलंबर होते हुए नौबतपुर के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ से बिहटा जायेंगे. पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने पटना व भोजपुर जिले में सुगम यातायात व जाम की समस्या से निदान के लिए समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. ट्रैफिक एसपी से इसका सख्ती से अनुपालन कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मालूम हो कि वर्तमान में ट्रक फुलवारी थाना गोलंबर से बाये होते हुए हुए एम्स गोलंबर तक जाते हैं. इसकी दूरी 3.5 किमी है. लेकिन, नयी व्यवस्था के तहत ट्रक दाहिने होते हुए पहले खगौल लख होकर एम्स गोलंबर जाने में 1.5 से दो किमी की दूरी बढ़ जायेगी. साथ ही बैठक में शाहपुर थाना अंतर्गत शिवाला चौक के पास ट्रैफिक दबाव कम करने को कहा गया. बिहटा चौक से परेब तक अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाएं.उन्होंने कहा कि ट्रैफिक दबाव, अतिक्रमण यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध इससे जुड़े सभी विभाग समन्वय स्थापित कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें. इसके लिए अल्पकालीन व दीर्घकालीन कार्य योजना तैयार करें. नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाये. बैठक में भोजपुर जिला सहित दानापुर, मनेर व बिहटा प्रखंड अंतर्गत क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीटीओ पटना को ओवरलोडिंग व अवैध गाड़ियों के परिचालन के विरुद्ध स्पेशल ड्राइव चलाने, दंड लगाने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वाहनों का परमिट रद्द करें.
डीएम व एसएसपी पटना को विशेष अभियान चलाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने को कहा. आयुक्त ने शहर में भी पार्किंग, साइनेज, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी व नियंत्रण कक्ष, पुलिस गश्ती व प्रतिनियुक्ति, सड़कों की खुदाई पर नियंत्रण, पटना मेट्रो मार्ग व अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया. इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाये. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय प्रक्षेत्र राकेश राठी, पुलिस उप महानिरीक्षक शाहाबाद, डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, डीएम भोजपुर राजकुमार, पुलिस अधीक्षक भोजपुर, आयुक्त के सचिव प्रीतेश्वर प्रसाद, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राकेश कुमार, अपर समाहर्ताविधि-व्यवस्था, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.