पटना में व्यवसायियों से करोड़ों रुपये की ठगी कर लग्जरी कार से घूम रहा था शातिर, इस तरह पकड़ में आया

Bihar crime: गिट्टी-बालू और सीमेंट का कारोबार करने वाले धर्मेंद्र कुमार व अन्य कारोबारियों ने बताया कि पकड़ा गया शख्स राहुल कुमार इंद्रपुरी का ही रहने वाला है. यह शुरू में कैश देकर अपनी अलग-अलग साइट पर सामान गिरवाया और इसके बाद भरोसा पर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2022 1:00 AM

पटना: सीमेंट-गिट्टी, सरिया आदि लाखों रुपये के सामान लेकर फरार होने वाले शख्स को कारोबारियों ने इंद्रपुरी में घेर कर पकड़ लिया और थाने के हवाले कर दिया है. घटना गुरुवार की देर शाम की है. आरोपित के पकड़ाने की खबर जैसे ही अन्य कारोबारियों को मिली, वे सभी पाटलिपुत्र थाना पहुंच गये.

गिट्टी-बालू और सीमेंट का कारोबार करने वाले धर्मेंद्र कुमार व अन्य कारोबारियों ने बताया कि पकड़ा गया शख्स राहुल कुमार इंद्रपुरी का ही रहने वाला है. यह शुरू में कैश देकर अपनी अलग-अलग साइट पर सामान गिरवाया और इसके बाद भरोसा पर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया व मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया. जब इसको पकड़ा गया तो थाने पर लगभग एक दर्जन लोग पहुंच गये. कारोबारियों ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने एक करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की है.

कई लोगों का चेक हो गया बाउंस, फोन कर पर देने लगा गाली

कारोबारियों ने बताया कि हमलोगों को चेक देता था, जो बाउंस हो जाता था. इसकी जानकारी देने पर राहुल गंदी-गंदी गाली देता था और बाद में नंबर ही ब्लॉक कर देता था. गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि यह मीटिंग करने के नाम पर मेरे यहां रुकता था. एक बार अपने साथियों के साथ कई दिनों तक रुका और बगैर पैसा दिये ही चला गया.

कार से घूम रहा था, तभी पड़ी कारोबारियों की नजर

मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से राहुल की तलाश कारोबारियों द्वारा किया जा रहा था. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम इंद्रपुरी के ही एक कॉन्ट्रैक्टर मंजीत कुमार की नजर एक कार पर पड़ी, जिसमें वह बैठा हुआ था. मंजीत के भी करीब पांच से दस लाख रुपये लेकर वह फरार था. मंजीन ने राहुल की कार का पीछा कर उसे घेर लिया और बाकी कारोबारियों को सूचना दी. इसके बाद सभी ने उसे थाने में सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version