बिहार की राजधानी पटना के बाद अब गया के लोगों भी OLA और Uber की सर्विस का आनंद ले सकेंगे. इस शहर में ये दो बड़ी टैक्सी कंपनियां जल्द ही अपनी सर्विस शुरू करने वाली है. दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ये बड़ा फैसला किया है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ओला और उबर कंपनी के साथ हाल ही में एक एमओयू भी साइन किया है. उम्मीद है कि कुछ महीने के अंदर गया एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी. इस सुविधा का लाभ शहर के अन्य लोगों को भी मिलेगा.
एयरपोर्ट पर यात्रियों को होती थी असुविधा
गया एयरपोर्ट से रोज दो फ्लाइट कोलकाता और दिल्ली के लिए उड़ान भर्ती है. इसके साथ ही, कई अन्य डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय विमान भी आते हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक भी देश-विदेश से गया घुमने के लिए आते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट के बाहर उन्हें गंतव्य तक जाने में तय किराया नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करमना पड़ता है. यात्रियों को कम पैसे में सुविधा मिले और टैक्सी के लिए भटकना न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा ये बड़ा कदम उठाया गया है.
इस सीजन में मिलेगा लाभ: निदेशक
ओला और उबर के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के करार को लेकर गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत शाहा ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गया में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. मलमास और पितृपक्ष आने वाला है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री गया एयरपोर्ट पर आते हैं. ऐसे में इसका सीधा लाभ शहर में आने वाले लोगों और पर्यटकों को मिलेगा. ये सुविधा देश के सभी एयरपोर्ट पर मिलेगी. फिलहाल गया एयरपोर्ट से कोलकाता और दिल्ली के लिए इंडिगो के दो फ्लाइट ऑपरेट कर रही है. मगर सीजन में इसकी संख्या बढ़ जाती है.