पटना. विधान परिषद की पांच सीटों के लिए सोमवार से नामांकन आरंभ हो गया. पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश कुमार और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव शामिल हैं. सारण शिक्षक, सारण स्नातक, कोसी शिक्षक, गया शिक्षक और स्नातक निर्वाचन सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान कराया जायेगा. 13 मार्च तक नामांकन लिये जायेंगे. 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 मार्च नाम वापसी की अंतिम तिथि है.
चार सदस्यों का पूरा हो रहा है कार्यकाल
मालूम हो कि चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा हो जाएगा. इसमें सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का नाम शामिल है, जबकि एक सीट पर उपचुनाव होना है. विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद से सारण शिक्षक निर्वाचन सीट खाली पड़ी है. पांचवीं सीट केदारनाथ पाण्डेय की है, जिनके निधन के बाद एक सीट खाली हुई है.
राज्य के 26 जिलों में फैला हुआ है पांच सीट
पांच सीटों का चुनाव क्षेत्र राज्य के 26 जिलों में फैला हुआ है. इसे देखते हुए प्रत्याशी अपने हर जिले और प्रखंडों में संपर्क साधन में जुट गये हैं. आयोग ने बिहार विधान परिषद् के 02 स्नातक एवं 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही साथ द्विवार्षिक निर्वाचन तथा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद् के उप निर्वाचन कराने का निर्णय लिया है. परिषद में पहुंचने के लिए पांच निर्वाचन क्षेत्रों से दर्जनों प्रत्याशियों ने अपनी प्रारंभिक तैयारी आरंभ कर दी है. पांच सीटों का चुनाव क्षेत्र राज्य के 26 जिलों में फैला हुआ है. इसे देखते हुए प्रत्याशी अपने हर जिले और प्रखंडों में संपर्क साधन में जुट गये हैं. पहले दिन वैसे किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया.
सारण शिक्षक : केदार पांडेय के बेटे हो सकते हैं महागठबंधन उम्मीदवार
सारण शिक्षक निर्वाचन सीट से पूर्व निर्वाचित सदस्य केदार पांडेय के बेटे आनंद पुष्कर को महागठबंधन का साझा उम्मीदवार बनाया जा सकता है. फिलहाल महागठबंधन ने किसी नाम की घोषणा नहीं की है. अपने सभी उमीदवारों के नामों की घोषणा एक साथ करेगा. वहीं भाजपा के सूत्रों के मुताबिक गया स्नातक सीट से निवर्तमान सदस्य व पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह की उम्मीदवारी तय है. सारण स्नातक सीट से पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे. अन्य सभी सीटों के लिए एक से दो दिनों में आधिकारिक नामों की घोषणा कर दी जायेगी.