NMCH के एग्जामिनेशन कंट्रोलर और फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅक्टर संजय कुमार एक मार्च की देर शाम 7:45 बजे खुद ही कार चला कर महात्मा गांधी सेतु पर पहुचे थे. इस दौरान उन्होंने सेतु के फ्लैंक में अपनी कार लगायी और उसे लॉक करने के बाद अकेले ही हाजीपुर की ओर पैदल निकल गये. इस दौरान उनके साथ कोई नहीं था और न ही किसी प्रकार के बल प्रयोग की बात सामने आयी है. इसका खुलासा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के बाद सामने आया है. यह कैमरा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगाया है, जो महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल का निर्माण कार्य करा रही है. उनके वहां पहुंचने की सारी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद है. लेकिन, गाड़ी पार्क करने के बाद वह कहां गये, यह नहीं पता चल पाया. क्योंकि उसके आगे सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है.
शाम 7.30 बजे घर से निकले थे डॉ संजय
करीब सात से 7:30 के बीच में अपने पत्रकार नगर थाने के डाॅक्टर्स काॅलाेनी बी-15 स्थित आवास से पत्नी प्राेफेसर सलाेनी काे यह जानकारी देकर निकले कि वे मुजफ्फरपुर में एक कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे हैं. इस दौरान उनकी कार बुद्धा डेंटल काॅलेज और मुन्नाचक के पास जाम में फंसी और फिर आगे बढ़ने लगे. वे एनएमसीएच भी नहीं पहुंचे. जबकि उनकी पत्नी ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि वे एनएमसीएच पहुंच गये हैं और वहां की पार्किंग में कार लगा कर दूसरी गाड़ी से मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. जबकि उनकी कार धुनकी माेड़ पर 7:32 बजे दिखी. इसका मतलब है कि वह एनएमसीएच परिसर में गये ही नहीं. सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार, धनुकी मोड़ से थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर उन्होंने यू टर्न ले लिया और पिलर नंबर 46-47 के बीच में पटना की ओर आने की दिशा में गाड़ी पार्ककी. इसके बाद कार लॉक कर हाजीपुर की ओर निकल गये. ऐसे में स्पष्ट है कि वह मुजफ्फरपुर नहीं गये.
पत्नी व बेटी समेत दो दर्जन लोगों से हुई पूछताछ
हाल के दिनों में उनकी जिनसे बातचीत हुई थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. शनिवार को पुलिस ने दो दर्जन लोगों से पूछताछ की और एक बार फिर से कार की फोरेंसिक जांच की गयी. इसके अलावा पुलिस ने उनकी पत्नी प्रोफेसर सलाेनी, बेटी सुवेशी से भी पूछताछ की. एका कांस्टेबल को उनके आवास पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने उनकी पत्नी से घर से लेकर बाहर तक की स्थिति पर कई सवाल पूछे. हालांकि पुलिस इस नतीजे पर फिलहाल पहुंची है कि डॉक्टर संजय का न तो पारिवारिक विवाद था और न ही बाहर में उनकी किसी से दुश्मनी थी. पुलिस ने उनके स्टाफ छोटू से भी पूछताछ की. इधर, पति के गायब होने के बाद पत्नी का हाल काफी बुरा है. वे अनजाने भय से आशंकित हैं और खाना-पीना भी छोड़ दिया है. फिलहाल उनका बेटा शाश्वत शिवम अमेरिका से पटना नहीं पहुंच है.