नीतीश कैबिनेट ने 31 बड़े फैसले पर लगाई मुहर, जानिए आम आदमी को क्या कुछ मिला

नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज 31 बड़े फैसले पर मुहर लगायी है. जानकारी के मुताबिक सेविका चयन प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से होगी. जबकि सेविका के लिए इंटर और सहायिका के लिए न्यूनतम मैट्रिक योग्यता तय की गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 29, 2022 7:26 PM

Nitish cabinet meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 31 अहम एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है. खबर के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में सेविका चयन मार्गदर्शिका 2022 को स्वीकृति मिली है.

इसके अलावे अब सेविका चयन प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से होगी. जबकि सेविका के लिए इंटर और सहायिका के लिए न्यूनतम मैट्रिक योग्यता तय की गयी है.

कैबिनेट की बैठक में बिहार पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा संशोधन के गठन को भी मंजूरी मिली है. इसके अलावे बिहार उत्पाद नियमावली 2001 में संशोधन को प्रकाशन करने की स्वीकृति मिली है.

ये अहम निर्णय लिये गये हैं…

  • सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष 15 दिसंबर को राजकीय समारोह के रूप में मनायी जाएगी

  • शराब और ताड़ी उत्पादन से जुड़े निर्धन परिवार को आर्थिक मदद देने की योजना बनाई है. इसके लिए कुल 610 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.

  • आतंकवाद संप्रदायिक नक्सली हिंसा सीमा पार से गोलीबारी एवं बारूदी सुरंग विस्फोट से पीड़ित सिविल व्यक्तियों को भी सहायता हेतु केंद्रीय योजना की सूची मार्गदर्शिका 2022 के प्रारूप को बिहार में भी लागू करने की स्वीकृति के संबंध में स्वीकृति मिली है.

  • उद्योग विभाग के तहत संजीवन राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को वित्तिय स्वीकृति दी गई है.

  • समेकित बाल विकास सेवाएं योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका चयन मार्ग दर्शिका 2022 की स्वीकृति मिली.

  • सेविका को इंटर पास और सहायिका के लिए मैट्रिक पास योग्यता रखा गयी है.

  • अब सेविका की बहाली जिला स्तर पर होगी.

  • सेविका की बहाली में स्थानीय वार्ड का निवासी होना अनिवार्य कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version