भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना पहुंची है. पटना पहुंचते ही उन्होंने तमिलनाडु हिंसे पर बड़ा बयान दिया है. बता दे की तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ कथित हिंसा पर सियासत लगातार गर्म हो रही है. इस मामले में बयान बाजी भी लगातार जारी है.
मैं खुद को भी प्रवासी मजदूर ही मानती हूं: नेहा सिंह राठौर
नेहा ने कहा कि, बिहार में आज जो शिक्षा और रोजगार की स्थिति हैं उसके कारण लोगों को यहां से पलायन करना उनकी मजबूरी बनकर रह गई है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि, मैं खुद को भी प्रवासी मजदूर ही मानती हूं. मुझें अच्छी तरह से मालूम है कि वहां उनके साथ क्या बर्ताव किया जाता है. लेकिन वो भी मजबूर है.
बिहार के विकास पर किसी का ध्यान नहीं
इसके आलावा उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिछले 15 और 17 सालों से जो लोग सरकार चला रहे हैं वो लोग बिहार की विकास पर ध्यान नहीं दे रहे है. इसी कारण यहां से लोग बहार जाने पर मजबूर है. अब उनपर हमला किया जा रहा है तो सरकार में बैठे इन नेताओं से सवाल किया जाना चाहिए कि यह माहौल क्यों बन रहा है और इसके किए कौन दोषी है? तमिलनाडु हिंसे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से सवाल किया जाना चाहिए. ये लोग आखिरकार क्यों कोई सुध नहीं ले रहे है. दोनों का बयान भी अलग - अलग आ रहा है. मैं बस इस मामले में उचित जांच की मांग करती हूं.
वहीं पत्रकारों से पूछे जाने पर कि "पटना में का बा?" पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि "पटना में हमार नईहर वा महराज,पछे के कौन बात बा"?
नेहा सिंह राठौर ने नोटिस के बारे में कहा कि "वह अनलीगल नोटिस था इस तरह के नोटिस भेजने पर पहले थाने में एफ आई आर दर्ज कर उसके बाद ही दी जाती है. लेकिन मेरे केस में थाने में कहीं एफ आई आर दर्ज ही नहीं हुआ, इसलिए यह अनलीगल साबित हो गया है.
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर इस्तेमाल पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि "जो अवैध तरीके से जमीन कब्जे कर रहे हैं उनको हटना तो जरूरी ही है, जिस तरह से कानपुर में मां बेटी की जान चली गई प्रशासन की लापरवाही की वजह से इसलिए यह गलत है मैंने उस पर गीत लिखा भी है. वहीं बिहार के लोग बिहार से बाहर दिल्ली जैसे बड़े शहरों में छोटे-मोटे काम करते हैं, तरकारी भेचते है, गार्ड का काम करते है या गाड़ियां चलाते हैं इस पर भी मैंने गीत लिखा है.
बता दे की, इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री ने तामिलनाडू के सीएम स्टालिन से बातचीत कर इस मामले की जांच को लेकर बिहार से 3 लोगों की टीम को वहां रवाना किया है. यह टीम वहां जाने के लिए आज निकल चुकी है. अब यह टीम सभी चीजों की बारीकी से जांच कर वापस आकर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी.