नवादा. बिहार में जमीन विवाद हत्या मामले की सबसे बड़ी वजह रही है. ताजा मामला नवादा का है. नवादा में जमीन के टुकड़े के लिए एक वार्ड सदस्य की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वार्ड सदस्य का अपने ही भतीजे से जमीन का विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरडीह गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आधा कट्ठा जमीन को लेकर चला आ रहा था विवाद
मृतक की पहचान सकरडीह गांव निवासी कारू राजवंशी के रूप में हुई है, जो समाय पंचायत के सकरडीह गांव के वार्ड संख्या 14 के व वार्ड सदस्य भी थे. परिजनों ने बताया कि उनके गोतिया बाल्मीकि राजवंशी से महज आधा कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. उसी को लेकर आज विवाद बढ़ा और कारु राजवंशी के भतीजे ने उसके सिर पर खंती से वार कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
आरोपित फरार
आनन-फानन में घायल वार्ड सदस्य को पावापुरी रिम्स में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान वार्ड सदस्य की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा घर छोड़कर फरार हो गया है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.