नवादा में साधु के वेश बनाकर घूम रहे 6 मुस्लिमों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, भेष बदल बच्चा चुराने का लगाया आरोप

नवादा में साधु के वेश में 6 मुस्लिम लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटायी कर दी है. यह घटना अकबरपुर थानाक्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप कलौन्दा गांव के समीप की बतायी जा रही है. सभी लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 30, 2023 4:24 PM

नवादा. बिहार के नवादा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. साधु के वेश में घूम रहे 6 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इन लोगों से ग्रामीणों ने पहले पूछताछ की, जब सभी लोगों ने समुचित जवाब नहीं दिया, तो ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने इन लोगों की पिटायी बच्चा चोर समझकर किया. ग्रामीणों की पूछताछ के दौरान सभी यूपी के बदायूं, गोंडा जिले के निकले. सभी ने बताया कि वो यूपी से है और भीख मांगने का काम करते है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर की पिटाई

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने लायी. फिलहाल सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गये सभी लोग मुस्लिम समुदाय के बताये जा रहे है. ये सभी साधु के वेश बनाकर भीख मांगने का काम करते हैं. जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानाक्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप कलौन्दा गांव के समीप सभी लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह ट्रेन से सभी युवक उतरे थे और सभी अलग-अलग दिशा में जाने लगे. सभी युवक साधू के वेशभूषा में घूम रहे थे.

Also Read: पटना में राजद-जदयू और भाजपा कार्यालय का छात्र कर रहे घेराव, जानिए क्यों कर रहे सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग
पुलिस कर रही पूछताछ

जब शक हुआ तो सभी से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान सभी लोगों ने सही जवाब नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीण उग्र होकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. कड़ाई से पूछताछ में सभी ने अपना घर यूपी बताया. सभी ने कहा कि हमलोग भीख मांगने का काम करते हैं. मौके पर इनके पास से कमंडल, झोला, सारंगी भी बरामद हुआ है. पकड़े गए लोगों का नाम कलीम अहमद, राशिद, नवाब अली, अमजद खान और सुभान अली है. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी. ग्रामीणों के अनुसार इनके पास चाकू छुरे भी है. ग्रामीणों का कहना है कि ये भेष बदलकर चोरी, छिनतई, लूट और बच्चे चुराने की घटना को अंजाम देते है.

Next Article

Exit mobile version