बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. विभिन्न चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नवादा के पांच विधानसभा क्षेत्रों रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज में भी मतदान के तिथि का ऐलान हो गया है. बता दें किनवादा जिला बिहार के दक्षिणी भाग में स्थित है और बिहार राज्य के तीस-आठ जिले में से एक है. नवादा शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. यह 2,4 9 4 वर्ग किलोमीटर (963 वर्ग मील) का क्षेत्रफल है और 24.88 एन 85.53 ई में स्थित है. 1845 में, यह गया जिला के उपविभाग के रूप में स्थापित किया गया था. जिले की कुल जनसंख्या(2011 के जनगणना के अनुसार) 2 2 लाख 19 हजार है.