36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Nawada, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: नवादा विधानसभा सीट पर है सबकी नजर, सभी सीटों पर अजीब है लड़ाई

Nawada, Bihar Election 2020 Result Live News Updates(नवादा चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आने लगे हैं. नवादा जिले की बात करें तो यहां राजद की कड़ी परीक्षा है. यहां के पांच विधानसभा सीटों नवादा, वारिसलीगंज, गोविंददपुर, रजौली व हिसुआ के नतीजों पर सभी की नजरें हैं. इन पांच सीटों पर कुल 70 उम्मीदवार विधायक बनने की रेस में हैं. अब तक की मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, जेडीयू बढ़त बनाये हुए, आरजेडी पीछे चल रही है. पिछले चुनाव में दो सीटें भाजपा, दो राजद व एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. इस बार कई सीटों पर बागी या पाला-बदल कर दूसरे दलों से उम्मीदवार बन बैठे प्रत्याशियों ने लड़ाई का तीसरा कोण बना दिया है. किसका होगा बिहार, कौन बनाएगा सरकार, कौन मारेगा बाजी और किसकी होगी हार? 10 नवंबर को बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.

लाइव अपडेट

Nawada, Bihar Chunav 2020 Result :नवादा विधानसभा सीट पर है सबकी नजर

नवादा विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं. 2015 के चुनाव में इस सीट से राजद के राजबल्लभ यादव ने विजय हासिल की थी. हालांकि, 2018 में दुष्कर्म के एक मामले में राजबल्लभ यादव को सजा सुनायी गई. इसके बाद यादव को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Bihar Chunav 2020 Result : नवादा विधानसभा सीट का हाल

मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, आरजेडी के विभा देवी बढ़त बनाये हुए है, जेडीयू के कौशल यादव पीछे हैं.

Bihar Chunav 2020 Result : नवादा जिले के रजौली विधानसभा सीट क्षेत्र में कौन- कौन है मैदान में?

  • भारतीय जनता पार्टी- कन्हैया कुमार

  • राष्ट्रीय जनता दल- प्रकाश वीर

  • राष्ट्रीय लोक समता पार्टी- मिथलेश राजवंशी

Bihar Chunav 2020 Result : नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा सीट क्षेत्र में कौन- कौन है मैदान में?

  • लोक जनशक्ति पार्टी- रंजीत प्रसाद यादव

  • बहुजन समाज पार्टी- बिशुन देव यादव

  • जनता दल यूनाइटेड- पूर्णिमा यादव

  • राष्ट्रीय जनता दल- मोहम्मद कामरान

Bihar Chunav 2020 Result : कौन-कौन है मैदान में?

  • लोक जनशक्ति पार्टी- शशि भूषण कुमार

  • हिंदुस्तानी अवाम मंच- राजेश कुमार निराला

  • राष्ट्रीय लोक समता पार्टी- धीरेंद्र कुमार

  • राष्ट्रीय जनता दल- विभा देवी

  • जनता दल यूनाइटेड- कौशल यादव

Bihar Chunav 2020 Result : नवादा विधानसभा सीट से राजद को बढ़त

अब तक की मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, आरजेडी के विभा देवी बढ़त बनाये हुए, जेडीयू के कौशल यादव पीछे चल रही है.

Bihar Chunav 2020 Result : नवादा विधानसभा सीट की स्थिति

अब तक की मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, आरजेडी के विभा देवी बढ़त बनाये हुए, जेडीयू के कौशल यादव पीछे चल रही है. नवादा विधानसभा सीट पर सबसे तेज़ बिहार चुनाव के नतीजों के लिए बने रहे.

Bihar Chunav 2020 Result : नवादा विधानसभा सीट की स्थिति

नवादा विधानसभा सीट पर, आरजेडी के विभा देवी आगे है वहीं, जेडीयू के कौशल यादव पीछे है.

Bihar Chunav 2020 Result नवादा विधानसभा सीट

अब तक की मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, आरजेडी बढ़त बनाये हुए, जेडीयू पीछे चल रही है.

Bihar Chunav 2020 Result : नवादा विधानसभा क्षेत्र

नवादा विधानसभा क्षेत्र में सातवें राउंड के बाद राजद की विभा देवी 7337 मत से आगे हैं

Bihar Chunav 2020 Result : गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र

सोलहवें राउंड के बाद राजद से मो. कामरान 19101 वोट से आगे चल रहे हैं

Bihar Chunav 2020 Result : गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र

  • प्रत्याशी - राउंड ग्यारहवां

  • जदयू - पूर्णिमा यादव 978

  • राजद - मो कामरान 2555

  • मत अंतर - 1577

ग्याहरवें राउंड के बाद राजद से मो. कामरान 11773 वोट से आगे चल रहे हैं।

गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति

प्रत्याशी - राउंड - ग्यारहवां

  • जदयू - पूर्णिमा यादव - 978

  • राजद - मो कामरान- 2555

  • मत - अंतर- 1577

ग्याहरवें राउंड के बाद राजद से मो. कामरान 11773 वोट से आगे चल रहे हैं

हिसुआ विधानसभा क्षेत्र का हाल

तेरहवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी नीतू सिंह 1097 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नीतू सिंह 5050 मत से आगे चल रही है.

नवादा में राजद की विभा देवी आगे

रुझानों की मानें तो रुझानों में आरजेडी के विभा देवी आगे चल रही हैं तो जेडीयू के कौशल यादव पीछे चल रहे हैं

Warisaliganj Chunav 2020 Results Live Update

  • अरुणा देवी (भाजपा) - 8,250, सतीश कुमार (कांग्रेस) - 6,766

  • इस सीट से दो बाहुबलियों की पत्नियां अपनी किस्मत आजमा रही हैं

आरजेडी की बढ़त

अब तक की मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, आरजेडी बढ़त बनाये हुए, जेडीयू पीछे चल रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव पर टिकी पर निगाहें

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वैशाली जिले के राघोपुर सीट पर सभी निगाहें लगी हुई हैं, जहां से तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा है. राघोपुर सीट पर पूर्व में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

कोविड के कारण मतगणना केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान का कार्य किया गया था. अब सभी की नजरें बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर टिकी हुईं हैं. मतदान पेटियों में उम्मीदवारों का भविष्य कैद है. जिसकी गणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चुनाव के परिणाम आने में देरी हो सकती है. जिसके लिए प्रदेश में मतगणना केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है.

सुबह 10:44 बजे की स्थिति

10:44 बजे: विभा देवी (राजद) - 2,030, कौशल यादव (जदयू) - 971

नवादा विधानसभा सीट पर विभा देवी को बढ़त

नवादा विधानसभा सीट पर हुई अब तक की मतगणना में, विभा देवी बढ़त बनाये हुए हैं.

हिसुआ में कितने फीसदी हुआ था मतदान?

हिसुआ विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 50.32 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे

नवादा में राजद को बढ़त

नवादा विधानसभा सीट पर हुई अब तक की मतगणना में, आरजेडी बढ़त बनाये हुए हैं.

नवादा में कौशल यादव को बढ़त

सुबह 10 बजे तक की मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, जेडीयू के कौशल यादव बढ़त बनाये हुए है, आरजेडी के VIBHA DEVI पीछे .

नवादा विधानसभा सीट पर जेडीयू की बढ़त

अब तक की मतगणना में नवादा विधानसभा सीट पर, जेडीयू बढ़त बनाये हुए, आरजेडी पीछे चल रही है.

Nawada, Bihar Election 2020 : हिसुआ से आने लगे रुझान

हिसुआ में पहले राउंड में भाजपा के अनिल सिंह आगे हैं

हिसुआ विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण

इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. कांग्रेस के टिकट पर राजकुमारी देवी विधायक बनी थीं. इसके बाद 1962 में भी राजकुमार देवी, कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनीं. इसके बाद 1967, 1969 और 1972 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शत्रुघ्न शरण सिंह चुनाव जीते. 1977 में जनता पार्टी के बाबू लाल सिंह चुनाव जीतने में कामयाब हुए.

गोविंदपुर और हिसुआ विधानसभा क्षेत्र का हाल

Nawada, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: नवादा विधानसभा सीट पर है सबकी नजर, सभी सीटों पर अजीब है लड़ाई
Nawada, bihar chunav 2020 result live updates: नवादा विधानसभा सीट पर है सबकी नजर, सभी सीटों पर अजीब है लड़ाई 1

शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर

वोटों की गिनती के साथ ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में राजद गठबंधन 34 और जदयू गठबंधन 34 पर चल रहे हैं.

वोटों की गिनती शुरू

बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

ऐसे जवाब दिया जेडीयू और बीजेपी के कैंपेन को

पटना के बड़े-बड़े होटलों में जहां बीजेपी और जेडीयू के रणनीतिकार और आईटी मैनेजर बैठकर मीडिया और सोशल मीडिया में जंगलराज और लालू राज जैसे स्लोगन को ट्रेंड करा रहे थे, तब इन लोगों को संजय यादव की भावी रणनीति की भनक भी नहीं थी. तेजस्वी यादव को छोड़ कर लालू यादव, राबड़ी देवी सहित परिवार के किसी भी सदस्य भी सदस्यों को पोस्टर से गायब करना, पीएम मोदी को टारगेट नहीं करना, इस तरह की रणनीति संजय यादव और उनकी टीम ने बनाई थी.

नवादा के एल एस कॉलेज में मतगणना से पूर्व लाइन में खड़े प्रत्याशियों के अभिकर्ता

सभी तस्वीरें नवादा के किस कॉलेज में मतगणना केंद्र की है यहां नवादा के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 विधानसभा क्षेत्र वारिसलीगंज रजौली और नवादा की मतगणना शुरू हुई है

कितने फीसदी मतदान?

नवादा विधानसभा सीट पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इस दौरान 50.8 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.

नवादा में 2015 विधान सभा चुनाव

2015 बिहार विधान सभा चुनावों में, राजवल्लभ प्रसाद, नवादा क्षेत्र से दूसरे स्ताहन पर रहें थे.

किस चरण में कितने फीसदी मतदान

  • बिहार विधानसभा का पहला चरण- 55.68 फीसदी वोटिंग

  • बिहार विधानसभा का दूसरा चरण-52.28 फीसदी वोटिंग

  • बिहार विधान सभा का तीसरा चरण-54.63 फीसदी वोटिंग

एनडीए की जीत को लेकर आश्वस्ता

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सजय जायसवाल एनडीए की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्हें कहा कि मुझे प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीबों के लिए किये गए कार्यों और बूथ कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है.

कौन-कौन है मैदान में?

  • लोक जनशक्ति पार्टी- शशि भूषण कुमार

  • हिंदुस्तानी अवाम मंच- राजेश कुमार निराला

  • राष्ट्रीय लोक समता पार्टी- धीरेंद्र कुमार

  • राष्ट्रीय जनता दल- विभा देवी

  • जनता दल यूनाइटेड- कौशल यादव

कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

वोटों की गिनती कुछ ही देर बाद शुरू होने वाली है. इससे पहले सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. पार्टी कार्यालयों में जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं.

28 अक्टूबर को हुआ था पहले चरण का मतदान

आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को हुए पहले चरण के मतदान में 71 सीटों पर वोटिंग हुई. इस दिन 1066 उम्मीदवारों का भाग्य इईवीएम में कैद हो गया. आपको बता दें कि पहले चरण में 55.68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के दौरान 94 सीटों पर 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई. दूसरे फेज में 1463 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. तीसरे और अंतिम चरण की बात करें तो सात नवंबर को 78 सीटों पर 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस फेज में 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

विधानसभा की मौजूदा स्थिति (2015)

2015 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू के 68, भाजपा के 53 और हिन्दस्तान आवाम मोर्चा के एक विधायक हैं. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी के 80, कांग्रेस के 25 और माले के तीन विधायकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके अलावा लोजपा के दो, एआईएमआईएम के एक और निर्दलीय पांच विधायक हैं. वहीं, पास विधानसभा सीट खाली है. आपको बता दें कि 2015 में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. बाद में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया.

2015 में किसकी हुई थी जीत

राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार, राजवल्लभ प्रसाद, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के इन्द्रदेव प्रसाद को 16726 वोटों के अंतर से हराकर 2015 चुनाव में जीत हासिल की थी. सबसे तेज़ बिहार चुनावी नतीजों (Bihar Election Result 2020) और 237 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती के लाइव अपडेट के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें।

नवादा विधानसभा

बिहार चुनाव 2020 परिणाम लाइव अपडेट: मतों की गणना 10 नवंबर, 2020 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. नवादा बिहार निर्वाचन क्षेत्र से सभी नए अपडेट प्राप्त करने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें. 2015 में, बिहार विधानसभा चुनाव में, कुल 321017 मतदाताओं में से 176056 ने नवादा विधानसभा से अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 7418 मतदाताओं ने NOTA का विकल्प चुना था.

नवादा सीट का राजनीतिक इतिहास

1962 में जनसंघ से गौरीशंकर केसरी ने नवादा सीट पर कब्जा जमाया था लेकिन 2 साल बाद हुए चुनाव में कांग्रेस ने फिर इस सीट पर कब्जा कर लिया. 1969 में दोबारा से जनसंघ उम्मीदवार गौरीशंकर केसरी चुनाव जीते. उसके बाद के चुनावों में कभी कांग्रेस तो कभी सीपीएम उम्मीदवार की इस सीट पर जीत हुई. 1990 में बीजेपी के कृष्णा प्रसाद इस सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की. बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते कृष्णा प्रसाद बाद में आरजेडी में शामिल हो गए. कृष्णा प्रसाद के सड़क हादसे में निधन के बाद छोटे भाई राजबल्लभ यादव कृष्णा प्रसाद की विरासत को संभाला.

Nawada Vidhan Sabha: नवादा विधानसभा पर पूरे बिहार की नजर

नवादा विधानसभा सीट पर पूरे बिहार की नजर है. यहां से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एनडीए से जदयू के मौजूदा विधायक कौशल यादव, महागठबंधन से राजद की विभा देवी (जेल में बंद राजवल्लभ यादव की पत्नी) , लोजपा से शशिभूषण कुमार व रालोसपा के धीरेंद्र कुमार प्रमुख चेहरे हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही होने के आसार हैं. 2015 में राजद के राजबल्लभ प्रसाद जीते थे. उनके सजायाफ्ता हो जाने के बाद 2019 के उपचुनाव में जदयू के कौशल यादव जीते थे. उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहे श्रवण कुशवाहा भी फिर से प्रत्याशी हैं.

Rajauli Vidhan sabha: रजौली विधानसभा

रजौली सुरक्षित विधानसभा सीट से कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजद के प्रकाश वीर और भाजपा के कन्हैया कुमार के बीच निर्दलीय बनबारी राम व अर्जुन राम तीसरा कोण बना रहे हैं. बीते चुनाव में राजद के प्रकाश वीर ने भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन राम को करीब पांच हजार मतों से हराया था. इस बार भाजपा ने अपने प्रत्याशी को बदल दिया तो अर्जुन राम बगवात कर निर्दलीय मैदान में आ गए हैं. अलग-अलग दलों से चार बार के विधायक बनबारी राम के मैदान में होने से मुकाबला काफी रोचक है.

Hisua Vidhan sabha: हिसुआ विधानसभा

हिसुआ विधानसभा से कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा के अनिल सिंह का कांग्रेस की नीतू कुमारी से सीधा मुकाबला माना जा रहा है. पिछले चुनाव में अनिल ने जदयू के कौशल यादव को 12 हजार मतों से हराया था. अनिल को यहां से लगातार तीन बार जीत मिली है. वह चौथी पारी की दावेदारी कर रहे हैं. वहीं नीतू कुमारी आदित्य सिंह की पुत्रवधू हैं. आदित्य सिंह 1980 से 2005 फरवरी तक छह बार विधायक रह चुके हैं. नीतू कुमारी का यह तीसरा चुनाव है. पिछले दो चुनावों से इस सीट पर तीसरे स्थान पर आ सकी हैं.

Govindpur Vidhan sabha: गोविंदपुर विधानसभा में अजीब लड़ाई

गोविंदपुर विधानसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. जदयू ने कांग्रेस से आईं निवर्तमान विधायक पूर्णिमा यादव को अपना चेहरा बनाया है. वहीं राजद से मो. कामरान और लोजपा से रंजीत यादव भी मैदान में हैं. बीते चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्णिमा यादव को जीत मिली थी. उन्होंने भाजपा की फूला देवी को पराजित किया था. तीसरे स्थान पर निर्दलीय मो. कामरान रहे थे. 2015 चुनाव के तीनों प्रमुख किरदार इस बार भी चुनावी अखाड़े में हैं, लेकिन हालात अजीब है. पूर्णिमा यादव अब जदयू की प्रत्याशी हैं. दूसरे स्थान पर रहीं भाजपा की फूला देवी की जगह उनके पति रंजीत यादव लोजपा से प्रत्याशी हैं. वहीं मो. कामरान राजद के प्रत्याशी हैं.

वारिसलीगंज विधानसभा

वारिसलीगंज विधानसभा से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. एनडीए से भाजपा की निवर्तमान विधायक अरुणा देवी, महागठबंधन से कांग्रेस के सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के बीच निर्दलीय आरती सिन्हा तीसरा कोण बना रही हैं. बीते चुनाव की बात करें तो भाजपा की अरुणा देवी ने जदयू के प्रदीप कुमार को हराया था. हालांकि इस बार परिस्थितियां थोड़ी अलग है. प्रदीप एक मामले में सजायाफ्ता हो जाने के कारण चुनाव लड़ने से अयोग्य हो गए. वे मैदान में नहीं उतर सके तो पत्नी आरती सिन्हा को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें