प्रशासन ने माना नवादा में हुई थी जहरीली शराब से 16 लोगों की मौतें, डीएम बोले- अब तक चार गिरफ्तार

नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा, गोंदापुर व बुधौल गांवों में 16 लोगों की हुई मौतों से अब पर्दा उठ गया है. सोमवार को डीएम यशपाल मीणा व एसपी धूरत सायली सावलाराम ने पत्रकारों को बताया कि इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है.

By Prabhat Khabar | April 6, 2021 6:35 AM

नवादा सदर. नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा, गोंदापुर व बुधौल गांवों में 16 लोगों की हुई मौतों से अब पर्दा उठ गया है. सोमवार को डीएम यशपाल मीणा व एसपी धूरत सायली सावलाराम ने पत्रकारों को बताया कि इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. इस मामले में मां-बेटे सहित चार वैसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो जहरीली शराब बेचने में शामिल थे.

एसपी ने कहा कि मुख्य व अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. इस संबंध में नगर थाने में कुल 10 कांड दर्ज किये गये हैं. कांड के अनुसंधान में मुख्य आरोपित व अन्य आरोपितों के नामों का पता चल गया है. इनमें चार आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है.

गिरफ्तार आरोपितों में बुधौल निवासी भोनू चौधरी की पत्नी मंती देवी, पुत्र अनिल चौधरी, गोंदापुर निवासी रामबालक यादव उर्फ बाला यादव के पुत्र पप्पू यादव व खरीदी बिगहा निवासी राजू चौधरी के पुत्र सूरज चौधरी उर्फ करकू चौधरी शामिल हैं.

इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शराब बनाने वाले और इसमें शामिल अन्य सदस्यों की पहचान भी कर ली गयी है. इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है. एसपी ने कहा कि जिन लोगों ने कपड़ा व शराब बांटी थी, उनकी भी गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version