नवादा. सांप से खिलवाड़ कभी कभी जानलेवा बन जाता है. शनिवार को नवादा के युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कोबरा के साथ स्टंट करने के कारण युवक को जान से हाथ धोना पड़ा. गोविंदपुर थाने के हरनारायणपुर गांव में शनिवार को एक घर में सांप निकला. सांप से खेलनेवाले एक युवक ने उसे पकड़ लिया और गले में लपेट कर घूमने लगा. इसी दौरान जब वो शिव मंदिर पहुंचा तो वहां सांप ने उसे डंस लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सांप के डंसते ही वह मंदिर में ही बेहोश हो गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरनारायणपुर गांव निवासी दिलीप यादव के घर में सांप निकला था. दिलीप यादव ने दिलेरी दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और उसे गले में लपेटकर घूमने लगा. गांव और परिवार के लोगों ने दिलीप यादव को ऐसा करने से बहुत रोका, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. दिलीप यादव गले में सांप को लपेटे हुए गांव के शिव मंदिर पहुंचा. शिव मंदिर में जाकर दिलीप यादव ने भोलेनाथ को सिर झुका कर प्रणाम किया. इसी दौरान सांप ने दिलीप यादव को डंस लिया. सांप के डंसते ही वह मंदिर में ही बेहोश हो गया और उसके पूरे शरीर में जहर फैलने लगा.
इलाज के दौरान उसकी मौत
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घटना के बाद मंदिर में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में ग्रामीणों बेहोशी की हालत में दिलीप यादव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वैसे मौत की अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि जब दिलीप यादव को सांप ने डंस लिया, तो सांप को छोड़ दिया गया. जख्मी हालत में दिलीप यादव बोल रहा था कि 'सांप को मत मारो नहीं तो हम मर जायेंगे'.