सेठ सागरमल महिला कॉलेज से परीक्षा केंद्र हटाया गया

अब 20 फरवरी से संत जोसेफ स्कूल में होगी शेष परीक्षा 950 परीक्षार्थियों के लिए बना नया परीक्षा केंद्र नवादा नगर : फिजिक्स की परीक्षा में कदाचार करते हुए सेठ सागरमल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से 32 परीक्षार्थियों को पकड़े जाने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कड़े आदेश जारी किया है. सेठ सागरमल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 6:29 AM

अब 20 फरवरी से संत जोसेफ स्कूल में होगी शेष परीक्षा

950 परीक्षार्थियों के लिए बना नया परीक्षा केंद्र
नवादा नगर : फिजिक्स की परीक्षा में कदाचार करते हुए सेठ सागरमल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से 32 परीक्षार्थियों को पकड़े जाने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कड़े आदेश जारी किया है. सेठ सागरमल महिला कॉलेज से परीक्षा केंद्र बदला कर 20 फरवरी से होनेवाली बाकी विषयों की परीक्षा के लिए संत जोसेफ स्कूल के नये भवन में परीक्षा केंद्र बना दिया गया है. 16 फरवरी की पहली पाली में विज्ञान के फिजिक्स, कला के योग व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा को रद्द करते हुए संबंधित सीएस सहित अन्य परीक्षा से जुड़े अधिकारियों व वीक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है.
शुक्रवार को हुई केमिस्ट्री की परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक के साथ ही अन्य पदाधिकारियों को सेठ सागरमल महिला कॉलेज में बदल दिया गया था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के बाद डीएम मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा केंद्र को ही संत जोसेफ स्कूल के नये भवन में शिफ्ट कर दिया है. सेठ सागरमल महिला कॉलेज में इंटर स्कूल चंडीनावां, आरकेबी इंटर स्कूल गीतानगर, जेएलएन कॉलेज चंडीनावां, इंटर बीएसएस चांदीपुर सौर, महावीर मंडेश्वरी एसएस उपरांवां संस्थानों के परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा केंद्र पर आर्ट्स के 179, विज्ञान के 769 व वाणिज्य के दो परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. नये आदेश के बाद इन सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा 20 फरवरी से संत जोसेफ स्कूल में बनाये गये नये परीक्षा केंद्र में होगी. जानकारी हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2015 में भी वैशाली के एक परीक्षा केंद्र पर बांस के सहारे तीसरी मंजिल तक चिट पहुंचाने का फोटो मीडिया में प्रकाशित होने के बाद वहां का परीक्षा केंद्र बदला था.

Next Article

Exit mobile version